Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Dec, 2024 06:24 PM
फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज़ नजदीक आते ही इसके टिकट की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। दिल्ली और मुंबई के सिनेमाघरों में कुछ टिकट 2 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं, बावजूद इसके दर्शकों का उत्साह बरकरार है।
बाॅलीवुड तड़का : फिल्म ‘पुष्पा 2’ का इंतजार अब सिर्फ चार दिन में खत्म होने वाला है, और फैंस इसकी रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लेकिन इस बार फिल्म के टिकट की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, जिससे दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
टिकट की कीमत 2000 रुपये से ऊपर
दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में अब ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के लिए टिकट की कीमत 2000 रुपये से भी ज्यादा हो गई है। दिल्ली के पीवीआर डायरेक्टर्स कट में हिंदी 2डी वर्जन के लिए टिकट की कीमत 2400 रुपये है, जबकि मुंबई के मैसन पीवीआर: जियो वर्ल्ड ड्राइव में यह 2100 रुपये तक पहुंच गई है। यह प्रीमियम थिएटर हैं, जहां आमतौर पर टिकट की कीमतें ज्यादा होती हैं।
IMAX और 3D वर्जन में भी बढ़ोतरी
IMAX और 3D वर्जन के टिकट की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली के पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक में, शुरुआती रात के IMAX शो के लिए रिक्लाइनर सीटों की कीमत 1860 रुपये है। मुंबई के सिनेमाघरों में ऐसी सीटों की कीमत 1500 से 1700 रुपये के बीच हो सकती है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी
फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है, और टिकट की बढ़ती कीमतों के बावजूद दर्शकों में फिल्म को लेकर क्रेज साफ दिखाई दे रहा है। लोग अपनी सीट बुक कर रहे हैं, और इस महंगी टिकट की कीमतों का उन पर ज्यादा असर नहीं हो रहा है।