Edited By suman prajapati, Updated: 22 Oct, 2025 10:46 AM

पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिंगर पर हाल ही में कनाडा में फायरिंग हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा के गैंग ने ली है, जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। गोदारा गैंग ने...
मुंबई. पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सिंगर पर हाल ही में कनाडा में फायरिंग हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा के गैंग ने ली है, जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। गोदारा गैंग ने दावा किया है कि तेजी कहलों को गोली मारी गई है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार महेन्द्र सरन नाम के एक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा है- ‘तेजी कहलों पर जो भी हमला हुआ है वो हमने करवाया है। तेजी कहलों के पेट में गोलियां लगी हैं। ये चेतावनी भरा हमला था, अगर इसके बाद भी उसे समझ नहीं आया तो उसका खेल खत्म कर देंगे। ये हमारे दुश्मनों को वेपन सप्लाई करता था और हमारी मुखबरी करवाता था, इसलिए इस पर हमला करवाया गया है।’

गैंगस्टर ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अगर इसके कहने पर किसी ने हमारे गैंग की तरफ देखा भी तो इसके घरवालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. इस बार तो वॉर्निंग दी है अगर आगे से ऐसा कुछ हुआ इसे अपनी जान देनी पड़ेगी। ये चेतावनी उन लोगों के लिए भी है जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं। सबका विनाश कर देंगे। अभी तो शुरुआत है आगे-आगे देखो क्या होता है।’
इस पोस्ट में हमलावर ने अपने गैंग के राहुल रिनाउ और विक्की फलवान का भी नाम लिया है, जो रोहित गोदारा गैंग में शामिल हैं।
सेलेब्स पर पहले भी हो चुके हमले
बता दें, इससे पहले कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर भी फायरिंग का मामला सामने आया था। साथ ही यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर भी फायरिंग हुई थी।