TMKOC के 'सोढ़ी' की मुश्किलों पर प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान, कहा- वो मुझसे संपर्क करें...

Edited By Mehak, Updated: 21 Apr, 2025 01:30 PM

producer asit modi s statement on tmkoc s  sodhi s  problems

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पसंदीदा और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो है, जो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के कई किरदार लोगों के दिलों में बस चुके हैं। हालांकि समय के साथ कई पुराने कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं...

बाॅलीवुड तड़का : तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पसंदीदा और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो है, जो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के कई किरदार लोगों के दिलों में बस चुके हैं। हालांकि समय के साथ कई पुराने कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह नए कलाकारों ने ली है, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। 

इन्हीं पुराने कलाकारों में से एक हैं गुरुचरण सिंह, जो शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाते थे। उन्होंने कई सालों तक इस किरदार से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन कोविड-19 के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। इसके बाद से गुरुचरण किसी और प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए और उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई।

PunjabKesari

असित मोदी ने जताया दुख

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह की मौजूदा स्थिति पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, 'गुरुचरण के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वह बहुत ही दुखद है। मैंने उन्हें कहा है कि अगर कभी कोई भी परेशानी हो तो वो मुझसे संपर्क करें।' असित मोदी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी गुरुचरण के लिए चिंता जता रहे हैं।

PunjabKesari

भूख हड़ताल पर गए थे गुरुचरण

कुछ समय पहले गुरुचरण सिंह को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह काम न मिलने और बढ़ते कर्ज के चलते तनाव में आ गए थे और भूख हड़ताल पर चले गए थे। इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था।

PunjabKesari

अब बलविंदर सिंह निभा रहे हैं सोढ़ी का किरदार

फिलहाल शो में सोढ़ी के किरदार को बलविंदर सिंह सुरी निभा रहे हैं। दर्शकों ने उन्हें भी खूब पसंद किया है और उन्होंने किरदार को अच्छे से निभाया है।

PunjabKesari

वहीं, शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर ये है कि मेकर्स जल्द ही दयाबेन को शो में वापस लाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नई दयाबेन को फाइनल कर लिया गया है और जल्द ही वो शो में नजर आएंगी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े पुराने कलाकारों को आज भी लोग याद करते हैं, और गुरुचरण सिंह की मौजूदा हालत ने फैंस का दिल दुखा दिया है। सभी यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही किसी अच्छे प्रोजेक्ट के साथ वापसी करें और पहले की तरह मुस्कान बिखेरें।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!