Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2025 04:07 PM

पाॅप सिंगर रिहाना तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। मेट गाला 2025 के कार्पेट पर रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। वह स्टाइलिश लुक में मेट गाला के कार्पेट पर अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं। वहीं इवेंट के बाद प्रेग्नेंट रिहाना बाॅयफ्रेंड A$AP...
लंदन: पाॅप सिंगर रिहाना तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। मेट गाला 2025 के कार्पेट पर रिहाना ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। वह स्टाइलिश लुक में मेट गाला के कार्पेट पर अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं। वहीं इवेंट के बाद प्रेग्नेंट रिहाना बाॅयफ्रेंड A$AP Rocky के साथ Met Gala की आफ्टर पार्टी में पहुंची।
37 की रिहाना ने पार्टी में सिल्क को-ऑर्ड आउटफिट में अपना बेबी बंप बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया।

लुक की बात करें तो रिहाना ने एक ओपन सिल्क ब्लैक शर्ट और उससे मैच करता लाॅन्ग स्कर्ट पेयर किया था।

उन्होंने अपने लुक को एक परफेक्ट डायमंड नेकलेस और सिल्क हेडबैंड से एक्सेसराइज़ किया। इसके साथ रिहाना ने हील्स पेयर किए थे।

वहीं A$AP रॉकी ने ब्राइट पिन्स से सजे एक शार्प सूट में स्टाइल का जलवा बिखेरा और साथ ही एक स्टाइलिश केन भी कैरी की।
