Edited By suman prajapati, Updated: 31 Oct, 2023 04:38 PM
हॉलीवुड इंडस्ट्री में हैलोवीन का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर हॉलीवुड हसीनाएं और कपल्स डरावना से डरावना लुक कैरी कर एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं और खूब पार्टी करते हैं। वहीं हाल ही में प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कर्टनी कार्दशियन और...
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड इंडस्ट्री में हैलोवीन का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर हॉलीवुड हसीनाएं और कपल्स डरावना से डरावना लुक कैरी कर एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं और खूब पार्टी करते हैं। वहीं हाल ही में प्रेग्नेंट एक्ट्रेस कर्टनी कार्दशियन और उनके पति ट्रैविस बार्कर ने हैलोवीन फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 44 की प्रेग्नेंट कर्टनी विनोना राइडर के किरदार लिडिया डिट्ज़ की तरह रेड वेडिंग ड्रेस में नजर आ रही है।
मैसी हेयर्स, व्हाइट फेस और हाथों में रेड बुके थामे एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बन रहा है।
वहीं, उनके हसबैंड बार्कर व्हाइट शर्ट के साथ मैरून वेलवेट सूट और बो टाई में दिख रहे हैं।
भूतिया सफेद चेहरा और धंसी हुई आँखों से लेकर जंगली बाल से लुक को कंप्लीट किया ह।
एक साथ दोनों का यह लुक देखते ही बन रहा है और कैमरे के सामने भी वह गजब पोज दे रहे हैं।
बता दें, कर्टनी ने मई महीने में पति ट्रैविस के साथ खुलासा किया था कि वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं और इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि वह एक बेटे को जन्म देंगी।