Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Oct, 2023 11:43 AM

सुपरस्टार प्रभास साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। प्रभास की शादी को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है। वहीं अब एक बार फिर उनके घोड़ी चलने की खबर बाॅलीवुड गलियारों में छा गई है। खबर है कि फिल्म स्टार की शादी को लेकर परिवार में हलचल तेज...
मुंबई: सुपरस्टार प्रभास साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। प्रभास की शादी को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है। वहीं अब एक बार फिर उनके घोड़ी चलने की खबर बाॅलीवुड गलियारों में छा गई है। खबर है कि फिल्म स्टार की शादी को लेकर परिवार में हलचल तेज है और जल्दी ही उनकी शादी से जुड़ी और जानकारियां सामने आ सकती हैं।
मिली खबर के मुताबिक इस बारे में किसी और ने नहीं बल्कि सुपरस्टार प्रभास की चाची ने पक्की मुहर लगाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार प्रभास की चाची और दिवंगत अभिनेता कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी ने इसका इशारा दिया है।

प्रभास की शादी को लेकर एक मीडिया इंटरव्यू में उनकी चाची श्यामला देवी ने भरोसा दिलाया कि बाहुबली स्टार जल्दी शादी करेंगे। एक रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार प्रभास की शादी को लेकर उनकी चाची ने कहा- 'दुर्गा मां का हम पर आशीर्वाद है। भगवान हमारा पूरा ध्यान रखेंगे। प्रभास की शादी होगी और ये बहुत जल्दी होगी। हम आप सभी को (मीडिया को) शादी के लिए बुलाएंगे और इसका जश्न मनाएंगे।'

याद दिला दें कि इससे पहले खुद प्रभास की अपनी मूवी आदिपुरूष के प्रमोशनल इवेंट के दौरान शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर रिएक्ट करते हुए खुलासा कर चुके थे कि वो तिरुपति में शादी करेंगे। उन्होंने कहा था- 'मैं तिरूपति में शादी करूंगा।'