Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jul, 2025 04:33 PM

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर एक प्रभावशाली किरदार में बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच हाल ही में उनकी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक बार फिर एक प्रभावशाली किरदार में बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच हाल ही में उनकी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। ट्रेलर में राजनीति, इमोशन्स और गैंगस्टर दुनिया के बीच फंसे एक आम आदमी की कहानी दिखाई गई है, जो हालातों से लड़ते-लड़ते "मालिक" बन जाता है।
ट्रेलर की शुरुआत
ट्रेलर की शुरुआत एक भावनात्मक बातचीत से होती है, जहां राजकुमार राव अपने पिता से कहते हैं: “हम मजबूर बाप का बेटा हैं, किस्मत थी हमारी।
लेकिन आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, किस्मत है आपकी।”
फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी, जो उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी। ट्रेलर में दोनों की कुछ झलकियां देखने को मिलती हैं, जहां मानुषी घरेलू लेकिन सशक्त महिला के रूप में दिखाई देती हैं। दोनों के अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे भी अहम रोल में हैं।
बता दें, 'मालिक' का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो इससे पहले भी कुछ सराहनीय काम कर चुके हैं। वहीं, फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।