Zomato Boy बना कबूतर, उड़ान भरकर डिलीवरी करने पहुंचा नमकीन का पैकेट

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Nov, 2024 02:57 PM

pigeon become delivery boy brings packet of snacks from shop

एक वक्त था जब संदेश या चिट्ठी भेजने के लिए कबूतरों का सहारा लिया जाता था। मय बदला और आज इंटरनेट के युग में कुछ ही पलों में सात समंदर पार भी मैसेज पहुंच जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब कबूतरों का कोई काम नहीं रह गया है? इस सवाल का जवाब देने...

मुंबई: एक वक्त था जब संदेश या चिट्ठी भेजने के लिए कबूतरों का सहारा लिया जाता था। मय बदला और आज इंटरनेट के युग में कुछ ही पलों में सात समंदर पार भी मैसेज पहुंच जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब कबूतरों का कोई काम नहीं रह गया है? इस सवाल का जवाब देने से पहले इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस कबूतर के वीडियो को जरुर देखे जो अब डिलीवरी वाला बन गया है। स्विगी और जोमैटो के जमाने में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कबूतर की मदद इस तरह से भी ली जा सकती है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by g k w 786..r (@g_k_w_786)

वीडियो में एक लड़का कबूतर से बात करता दिखाई दे रहा है। वह कबूतर से नमकीन का पैकेट लाने को कहता है और उसके गले में एक प्लास्टिक की थैली टांग देता है। कबूतर उड़कर दुकान पर पहुंचता है और वहां बैठी महिला थैली में पैसे लेकर उसमें नमकीन का पैकेट डाल देती है।कबूतर यह पैकेट लेकर वापस उस लड़के के पास आ जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!