Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Nov, 2024 02:57 PM
एक वक्त था जब संदेश या चिट्ठी भेजने के लिए कबूतरों का सहारा लिया जाता था। मय बदला और आज इंटरनेट के युग में कुछ ही पलों में सात समंदर पार भी मैसेज पहुंच जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब कबूतरों का कोई काम नहीं रह गया है? इस सवाल का जवाब देने...
मुंबई: एक वक्त था जब संदेश या चिट्ठी भेजने के लिए कबूतरों का सहारा लिया जाता था। मय बदला और आज इंटरनेट के युग में कुछ ही पलों में सात समंदर पार भी मैसेज पहुंच जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब कबूतरों का कोई काम नहीं रह गया है? इस सवाल का जवाब देने से पहले इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस कबूतर के वीडियो को जरुर देखे जो अब डिलीवरी वाला बन गया है। स्विगी और जोमैटो के जमाने में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कबूतर की मदद इस तरह से भी ली जा सकती है।
वीडियो में एक लड़का कबूतर से बात करता दिखाई दे रहा है। वह कबूतर से नमकीन का पैकेट लाने को कहता है और उसके गले में एक प्लास्टिक की थैली टांग देता है। कबूतर उड़कर दुकान पर पहुंचता है और वहां बैठी महिला थैली में पैसे लेकर उसमें नमकीन का पैकेट डाल देती है।कबूतर यह पैकेट लेकर वापस उस लड़के के पास आ जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं।