'इस्लाम से इतनी नफरत है तो मुस्लिम पति को छोड़ दे' पाकिस्तानी यूजर की बात सुन तिलमिलाई देवोलीना,टीवी की 'गोपी बहू' बोलीं-'अपना देश और टेरर कैंप संभाल'

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2025 01:38 PM

pakistani user asks devoleena bhattacharjee to leave muslim husband

भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को तबाह कर दिया था।इस हमले में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए थे और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे। पूरा देश भारतीय सेना की इस कार्रवाई...

मुंबई: भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को तबाह कर दिया था।इस हमले में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए थे और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे।

PunjabKesari

पूरा देश भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर कर रहा है।तमाम सेलेब्स ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की ह। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी एक्स पर ट्वीट्स कर भारतीय सेना का फुल सपोर्ट कर रही हैं। इन सबके बात पाकिस्तान के एक यूजर ने भी एक्ट्रेस पर भड़ास निकाली और उन्हें मुस्लिम पति छोड़ने तक के लिए कह दिया। इस पर टीवी की गोपी बहू ने भी इस पाकिस्तानी यूजर को करारा जवाब दिया।

PunjabKesari

पाकिस्तानी एक्स यूजर ने देवोलीना पर भड़ास निकालते हुए लिखा- "मैं सभी भारतीय निर्माताओं से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज देवोलीना भट्टाचार्जी को कुछ काम दें। ये घर बैठे पागल हो गई है। हर समय वह नफरत फैला रही है। मुझे उसका फैन होने का पछतावा है। वह गंदी, गंदी बात करने वाली और बेवकूफ है। इस्लाम से इतनी नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने अजीब, घटिया!!'

PunjabKesari

पाकिस्तानी यूजर के मुस्लिम पति को छोड़ने की बात के जवाब में देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा-'हाहाहा...अब इनको फिक्र है मेरे काम की. जिनका खुद का कोई भरोसा नहीं।अरे जाकर अपना देश और टेरर कैंप संभाल।2 दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड से भीख मांगने पर आ गई है। मेरे पति की फिक्र में अपना खून मत जला जो टेरेरिस्ट पाल रखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे...बेचारे परेशान हो गए हैं मुझसे।'

गौरतलब है कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी। कपल ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे का वेलकम किया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!