Oscar विनिंग Gene Hackman का निधन:घर में मिली पत्नी और कुत्ते की भी बाॅडी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Feb, 2025 05:18 PM

oscar winning star gene hackman his wife and pet dog found dead at home

ऑस्कर विनिंग स्टार जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा का निधन हो गया है। कपल अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है। जीन हैकमैन और पत्नी के साथ-साथ उनके कुत्ते की भी डेड बॉडी मिल है। इस बात की जानकारी सांता फे (Santa Fe) की एक शेरिफ ने...


लंदन: ऑस्कर विनिंग स्टार जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा का निधन हो गया है। कपल अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है। जीन हैकमैन और पत्नी के साथ-साथ उनके कुत्ते की भी डेड बॉडी मिल है। इस बात की जानकारी सांता फे (Santa Fe) की एक शेरिफ ने दी। इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। 

PunjabKesari

'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक,95 वर्षीय Gene Hackman और उनकी 63 साल की क्लासिकल पियानिस्ट पत्नी Betsy Arakawa बुधवार 26 फरवरी की दोपहर अपने घर में मृत पाए गए। सांता फे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

PunjabKesari

वहीं शेरिफ मेंडोजा ने बताया कि अभी इस मामले में किसी गड़बड़ी या कुछ संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। इसके साथ ही यह भी पता नहीं चल सका है की जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की मौत कब और कैसे हुई। शेरिफ ने कहा- 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि अभी प्रारंभिक मौत की जांच के बीच में हैं, और सर्च वारंट की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मैं पूरी कम्युनिटी और आस-पड़ोस को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।'

PunjabKesari

बता दें कि जीन हैकमैन पत्नी के साथ न्यू मैक्सिको के सातां फे में साल 1980 से रह रहे थे। उन्होंने साल 1991 में बेट्सी अराकावा से शादी की थी। जीन की दो बार शादी हुई थी। उनकी पहली शादी Faye Maltese से हुई थी जो 30 साल चली थी। इसके बाद उन्होंने 1991 में अराकावा से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं। 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!