Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Sep, 2024 03:53 PM
बाॅलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रह हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली खास कर बेटी नूरवी के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में नील नितिन मुकेश ने अपनी प्यारी सी बेटी नूरवी का एक...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रह हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली खास कर बेटी नूरवी के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में नील नितिन मुकेश ने अपनी प्यारी सी बेटी नूरवी का एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में नूर्वी सोनू निगम के साथ गाना गाती दिख रही हैं। खास बात ये हैं कि नूर्वी ने सोनी निगम के साथ अपने पड़दादू मुकेश के गाने 'जिंदगी और कुछ नहीं, तेरी मेरी कहानी है' पर सुर लगा रही हैं।
नूरवी की मधुर आवाज हर किसी को सुकून दे रही है। इस वीडियो के साथ नील नितिन मुकेश ने लिखा-'कुछ पल जीवन भर के लिए कैद कर लिए जाते हैं। मैं वास्तव में खुद को धन्य मानता हूं कि मेरी प्यारी बेटी नूरवी को न केवल इस दिग्गज मेरे बड़े भाई सोनू भाई से मिलने का सौभाग्य मिला बल्कि उसे अपने प्यारे पड़दादा, मुकेश जी के गीत की कुछ पंक्तियां उनके साथ गुनगुनाने का अवसर भी मिला।नूरवी के लिए आपके प्यार के लिए धन्यवाद सोनू भाई, आप जानते हैं कि मुकेश परिवार आपसे कितना प्यार करता है।'
बता दें कि नील नितिन मुकेश की फिल्म बायपास रोड 8 नवंबर, 2019 को रिलीज हुई थी। यह एक थ्रिलर- ड्रामा फिल्म थी, जिसमें नील नितिन मुकेश के अलावा अदा शर्मा, शमा सिकंदर और गुल पनाग जैसे स्टार्स ने काम किया था।