60 की नीना गुप्ता का हाॅट लुक आया सामने,पार्टी में यूं दिए पोज

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2020 01:38 PM

neena gupta looks bold at shubh mangal zyada saavdhan trailer success bash

''दिल जवां हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती'' ये कहावत इंडस्ट्री में अगर किसी एक्ट्रेस पर फिट बैठती हैं तो वह नीना गुप्ता। नीना हर गुजरते साल के साथ अपने स्टाइल में ग्लैमर का तड़का लगाती हैं।

मुंबई: 'दिल जवां हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती' ये कहावत इंडस्ट्री में अगर किसी एक्ट्रेस पर फिट बैठती हैं तो वह नीना गुप्ता। नीना हर गुजरते साल के साथ अपने स्टाइल में ग्लैमर का तड़का लगाती हैं।

PunjabKesari,neena gupta image, neena gupta photo, neena gupta pictures

60 की नीना अपने इंटेंस रोल्स के लिए जानी जाती रही हैं। नीना के चेहरे की रंगत देखकर कोई जवान भी शरमा जाए। वह अपने ड्रेसिंग सेंस से बड़ों-बड़ों को मात देती हैं। हाल ही में नीना की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

PunjabKesari,neena gupta image, neena gupta photo, neena gupta pictures

इन तस्वीरों में नीना का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। दरअसल, मंगलवार को शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस पार्टी में फिल्म की सारी कास्ट पहुंची। लेकिन सबकी निगाहें नीना पर थम गई हैं।

PunjabKesari,neena gupta image, neena gupta photo, neena gupta pictures

पार्टी में नीना ब्लैक कलर की शाॅर्ट ड्रेस में पहुंची। मैंचिग शूज और हाथ में चूड़ियां पहने नीना काफी खूबसूरत दिखीं। नीना ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स से पूरा किया था। यहां नीना ने जमकर पोज दिए। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,neena gupta image, neena gupta photo, neena gupta pictures

फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की बात करें तो यह 2017 में आई सुपरहिट मूवी शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है। फिल्म होमोसेक्सुअलिटी की थीम पर बेस्ड है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

PunjabKesari,neena gupta image, neena gupta photo, neena gupta pictures

हंसी, रोमांच और इमोशंस के ड्रामे से भरपूर फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की बेचैनी को और बढ़ा रहा है।फिल्म में जितेंद्र कुमार आयुष्मान खुराना के पार्टनर बने हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव समेत कई स्टार्स हैं। ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हो रही है। 

PunjabKesari,neena gupta image, neena gupta photo, neena gupta pictures

नीना के काम की बात करें तो वह  जल्द ही फिल्म 'पंगा' और 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!