Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 12:04 PM
![naga chaitanya sai visited tirupati temple as soon as thandel became hit](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_03_507014614de-ll.jpg)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी फिल्म 'थंडेल' को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। मूवी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं अब फिल्म की सक्सेस के बाद नागा चैतन्य और साई पल्लवी भगवान वेंकटेश्वर से आशीर्वाद लेने के...
मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी फिल्म 'थंडेल' को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। मूवी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं अब फिल्म की सक्सेस के बाद नागा चैतन्य और साई पल्लवी भगवान वेंकटेश्वर से आशीर्वाद लेने के लिए प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर पहुंचे।
उनके साथ फिल्म के निर्देशक चंदू मोंडेती और प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी थे। इस दौरान सभी ट्रेडिशनल लुक में दिखे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_01_263404327sai-pallavi-2.jpg)
'थंडेल' की कहानी उन मछुआरों के अनुभव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी एक यात्रा के दौरान गलती से पाकिस्तानी के इलाके में चले गए थे।'थंडेल' नागा चैतन्य और साई पल्लवी की हिट फिल्म 'लव स्टोरी' के बाद दूसरी ऑन-स्क्रीन फिल्म है। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई थी।फिल्म ने सात दिन में अबतक 48.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_01_558429790sai-pallavi-4.jpg)