Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2024 12:44 PM
अनंत राधिका की शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी, जहां बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीतिक, धार्मिक गुरु और बिजनेस इंडस्ट्री से कई नाम हस्तियां कपल को आशीर्वाद देने पहुंचीं। वहीं, इस समारोह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शामिल...
बॉलीवुड तड़का टीम. अनंत-राधिका की शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी, जहां बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड, हॉलीवुड, राजनीतिक, धार्मिक गुरु और बिजनेस इंडस्ट्री से कई नाम हस्तियां कपल को आशीर्वाद देने पहुंचीं। वहीं, इस समारोह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी शामिल हुए, जहां महानायक अमिताभ बच्चन उनके चरण छूते नजर आए। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी खूब धूमधाम से हुई, जिसमें देश विदेश से कई नामी हस्तियां शामिल हुई। अनंत-राधिका की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया। वेडिंग में इस्तेमाल की गई हर छोटी से छोटी चीज की कीमत करोड़ों में थी। वहीं, शादी में आए में आए मेहमानों को अंबानी फैमिली में रिटर्न में बेशकीमती तोहफे दिए।
दरअसल, अनंत अंबानी की शादी में फिल्म और अन्य जगत से कई खास दोस्त शामिल हुए थे। ऐसे में उन्होंने अपने कुल 25 दोस्तों को महंगी घड़ी गिफ्ट की है।
बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी ने शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया, मिजान जाफरी, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह समेत कई दोस्तों को बतौर गिफ्ट 18 कैरेट की रोज गोल्ड ऑडेमार्स पिग्यूट वॉच गिफ्ट की है। इस घड़ी में लीव वर्ष, महीना, खगोलीय चंद्रमा, दिन तारीख के साथ ही पूरा कैलेंडर है। यह घड़ी 40 घंटे रिजर्व प्रोवाइड करता है। यह घड़ी 18 कैरेट गोल्ड, AP फोल्डिंग बकल और ब्लू एलीगेंट स्ट्रैप के साथ आती है। इस घड़ी की कीमत 1.67 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें, मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में VVIP गेस्टों पर करोड़ों का खर्चा किया है। जहां उनकी बहू राधिका ने शादी में सोने की तारों से जड़ा लहंगा पहना तो वहीं अनंत अंबानी की शेरवानी की कीमत 214 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अनंत राधिका की शादी का खर्चा कुल 5000 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है।