Aamir Khan की फिल्म के लिए Mona Singh बनेंगी गैंगस्टर

Edited By Shivani Soni, Updated: 22 Jul, 2024 06:24 PM

mona singh starrer happy patel khatarnaak jasoos produced by aamir khan

मुंबई: एक्ट्रेस मोना सिंह इन दिनों टीवी को छोड़ कर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरते होए नज़र आ रही है। एक्ट्रेस एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं। अब उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। हाल ही में मोना सिंह को हॉरर...

 मुंबई: एक्ट्रेस मोना सिंह इन दिनों टीवी को छोड़ कर बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरते होए नज़र आ रही है। एक्ट्रेस एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं। अब उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। हाल ही में मोना सिंह को हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है।

PunjabKesari

अब वह आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी पटेल ख़तरनाक जासूस 'के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह तीसरी बार है जब अभिनेत्री मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ काम कर रही हैं और वो इसके लिए बेहद उत्साहित हैं। वैसे, मोना ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगी। एक्ट्रेस मोना ने आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ फिल्मांकन समाप्त कर लिया है। इस फिल्म को दिवाली के आस पास रिलीज किया जा सकता है। 

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार, फिल्म में मोना गैंगस्टर की भूमिका में नज़र आएंगी। यह फिल्म आपको डेली बेली के दिनों की याद दिलाएगी। मुंज्या के बाद यह फिल्म मोना की एक और कॉमेडी एडवेंचर होगी। यह कॉमेडी एडवेंचर आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ उनकी हैट्रिक है।'

PunjabKesari

टीवी के पर्दे पर घर-घर में अपनी खास जगह बनाने वाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोना सिंह की पहुंच अब सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं रह गई है। एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में भी कमाल के काम कर रही हैं। वो अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!