Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 03:42 PM

हमारे देश के लोग जुगाड़ करके किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन बना लेते हैं। फिर किसी काम में अगर ज्यादा पैसे या ज्यादा समय लग रहा है तो भी लोग जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लेते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं।...
मुंबई: हमारे देश के लोग जुगाड़ करके किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन बना लेते हैं। फिर किसी काम में अगर ज्यादा पैसे या ज्यादा समय लग रहा है तो भी लोग जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लेते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप सोचने लग जाएंगे कि आखिर ये हुआ कैसा और लोगों के दिमाग में ऐसे आइडिया कहां से आते हैं? ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने पलंग (Bed) को 4 व्हीलर गाड़ी में तब्दील कर दिया है।
इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैॊ जिसमें एक शख्स ने पलंग को कार में बदल दिया है। इस अनोखे आविष्कार में उसने जो किया वो देखकर हर कोई हैरान है। शख्स ने कार के पहिए, मोटर, स्टेयरिंग को पलंग की बॉडी में फिट कर दिया है. इतना ही नहीं पलंग के बीच में ड्राइवर सीट के लिए भी जगह छोड़ी गई है। इस अनोखी गाड़ी पर सवार होकर शख्स इसे सड़क पर दौड़ा रहा है।

एक यूजर ने लिखा- इस कारीगर को हम 5 लाख नहीं 50 लाख देंगे। एक ने लिखा-इस काम के लिए भारत रत्न से आपको नवाजा जाएगा एक दिन। 🙏🤣