Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2025 02:00 PM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ऐसे कपल हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को बैलेंस के साथ लेकर चलते हैं। जहां प्रियंका इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इंडिया में हैं। वहीं निक विदेश में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा का ध्यान रख रहे हैं।
लंदन: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ऐसे कपल हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को बैलेंस के साथ लेकर चलते हैं। जहां प्रियंका इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए इंडिया में हैं। वहीं निक विदेश में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा का ध्यान रख रहे हैं।
हाल ही में निक ने फैंस को 'गर्ल डैड' के रोल में जिंदगी की एक दिल को छू लेने वाली झलक दिखाई। एक क्यूट पोस्ट में उन्होंने खुद की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे प्यारी-प्यारी हेयर एक्सेसरीज पहने हुए हैं और इसका क्रेडिट अपनी बेटी मालती मैरी को देते हैं।
निक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक पिता के रूप में उनकी प्यारी साइड देखने को मिली। तस्वीर में वे कई रंग-बिरंगे हेयरपिन लगाए हुए हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में गुलाबी और सफेद रंग के गुब्बारे लगे हुए हैं। निक ने तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें लिखा था- "गर्ल डैड लाइफ।"
बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर, 2018 को राजस्थान के जोधपुर में शानदार उम्मेद भवन पैलेस में शादी की। कपल ने 15 जनवरी 2022 को सेरोगेसी के जरिए मालती मैरी का स्वागत किया।