जब वी मेट... की 'गीत' बन छोटी बच्ची का प्यारा सा डांस, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 02:38 PM

सोशल मीडिया छोटे बच्चों के डांस वीडियोज से भरा पड़ा है। आए दिन बच्चों के नए-नए डांस वीडियो वायरल होते रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक नया वीडियो शामिल हो गया है जिसमें एक छोटी बच्ची शाहिद कपूर और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट' के ‘ये इश्क हाय'...
मुंबई: सोशल मीडिया छोटे बच्चों के डांस वीडियोज से भरा पड़ा है। आए दिन बच्चों के नए-नए डांस वीडियो वायरल होते रहे हैं। इस लिस्ट में अब एक नया वीडियो शामिल हो गया है जिसमें एक छोटी बच्ची शाहिद कपूर और करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट' के ‘ये इश्क हाय' गाने पर एक डांस करती नज़र आ रही है। लाल स्कर्ट के साथ कॉर्सेट टॉप पहने बरकत बिल्कुल 'गीत' गाने की झलक दे रही हैं. जैसे ही वह इस गाने पर नाचना शुरू करती हैं, उनके कोरियोग्राफर उनके साथ शामिल हो जाते हैं।
इस वीडियो को बरकत अरोड़ा ने शेयर किया है, जो अपने अद्भुत डांस कौशल के लिए जानी जाने वाली एक जानी-मानी इंटरनेट हस्ती हैं। गौरतलब है कि वह सुपर डांसर चैप्टर 5 समेत कई रियलिटी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं और अपने बेहतरीन डांस कौशल से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुकी हैं।