Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jan, 2025 05:15 PM
इस बात में कोई दोराहे नहीं है बच्चे मन के सच्चे होते हैं। इन नन्हें मुन्नों के दिलो दिमाग में जो होता है वहीं उनकी जुबान पर होता है। कोई दोहरापन नहीं, कोई चाल-चालाकी नहीं इसलिए वो सबके प्यारे होते हैं। वैसे बच्चों को संभालना की किसी टेढ़ी खीर से कम...
मुंबई: इस बात में कोई दोराहे नहीं है बच्चे मन के सच्चे होते हैं। इन नन्हें मुन्नों के दिलो दिमाग में जो होता है वहीं उनकी जुबान पर होता है। कोई दोहरापन नहीं, कोई चाल-चालाकी नहीं इसलिए वो सबके प्यारे होते हैं। वैसे बच्चों को संभालना की किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं हैं, बच्चे अपने मन के मालिक होते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में अब तो बच्चे और भी ज्यादा एडवांस हो गए हैंआए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों की नई-नई हरकतों के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। इनमें से कई वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कई वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं। अब स्कूल फंक्शन से जुड़े एक बच्चे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो लोगों को लोटपोट कर रहा है।
यह वीडियो स्कूल में हुए एक एनुअल डे फंक्शन का हैष इस वीडियो में एक बच्ची झांसी की रानी बनी हुई है और स्टेज पर अपने डायलॉग भूल गई है। बच्ची तलवार निकालकर बोलती है....मी झांसी की रानी...इसके बाद यह बच्ची अपनी डायलॉग भूल जाती है और इस पर इवेंट में मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। वहीं, लोगों की हंसी सुनकर यह बच्ची गुस्से से लाल हो जाती है और पूछती है क्या बोलूं? अब इस वीडियो को जो भी देख रहा है लोटपोट हो रहा है। इस वीडियो पर अब लोगों के रिएक्शन देखने लायक हैं।