मां जैसा कोई नहीं...बच्चों को बचाने के लिए बब्बर शेर से भिड़ गईं शेरनियां, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 May, 2025 02:42 PM

lioness fights off male lion to protect her cubs

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई है ...ये फेमस दिल छू लेने वाली कहावत हम अक्सर सुनते आए हैं। वहीं अब यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है अफ्रीका के सेरेन्गेटी के मासी कोप्ज ( Serengeti Maasai Kopjes) में जहां दो शेरनियों ने अपने...

मुंबई: भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई है ...ये फेमस दिल छू लेने वाली कहावत हम अक्सर सुनते आए हैं। वहीं अब यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है अफ्रीका के सेरेन्गेटी के मासी कोप्ज ( Serengeti Maasai Kopjes) में जहां दो शेरनियों ने अपने शावकों की सुरक्षा के लिए ऐसा साहस दिखाया कि दिल दहल जाए।

 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक शेर शावकों के पास आने की कोशिश करता है, दो शेरनियां तुरंत एक्शन मोड में आ जाती हैं। उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के दौड़कर शेर का सामना किया और उसे रूह कंपा देने वाली दहाड़ देकर चेतावनी दी कि वह उनके बच्चों से दूर रहे। इस रोमांचक पल को फोटोग्राफर वेंकट कृष्णन (Photographer Venkat Krishnan) ने कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया। उन्होंने इस घटना को "जंगल का सबसे एपिक झगड़ा" बताया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!