लग्जरी कारों के शौकीन थे दिवंगत केके, इसी साल खरीदी थी शानदार Audi RS5 गाड़ी

Edited By Parminder Kaur, Updated: 02 Jun, 2022 05:39 PM

late kk was fond of luxury cars

बॉलीवुड सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का 31 मई को निधन हो गया। कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की तबीयत खराब हो गई और अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई। केके के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वर्सोवा हिंदू श्मशान में आज...

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का 31 मई को निधन हो गया। कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की तबीयत खराब हो गई और अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई। केके के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वर्सोवा हिंदू श्मशान में आज सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया। केके ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषाओं में गाने गाए। केके एक बेहतरीन सिंगर के अलावा एक लग्जरी कार्स लवर के तौर पर जान जाते थे।

PunjabKesari
केके लग्जरी कारों के दीवाने थे। उनके पास कई कारें थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, केके के गैरेज में Jeep Cherokee, Mercedes Benz A Class और Audi RS5 थी। ऑडी आरएस5 को सिंगर ने हाल ही में खरीदा है। 

PunjabKesari
Audi RS5 कार की बात करें तो Audi India ने Audi RS5 Sportback को बीते साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया था। सिंगर ने इस कार को इस साल खरीदा था। केके ने इस कार को 1.04 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा। 

PunjabKesari

 Jeep Grand Cherokee की बात करें तो केके को इस कार को ड्राइव करते कई बार देखा गया था। इस कार की कीमत 75 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!