Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Jan, 2025 04:52 PM
7 जनवरी को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगल में भीषण आग लगी थी जो लगातार विकराल रूप ले रही हैं। लॉस एंजिल्स के इतिहास में ऐसी आग कभी नहीं लगी। इस आग ने आम जनता से लेकर कई स्टार्स को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इस लिस्ट में ब्रावो के वेंडरपंप...
लंदन: 7 जनवरी को अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगल में भीषण आग लगी थी जो लगातार विकराल रूप ले रही हैं। लॉस एंजिल्स के इतिहास में ऐसी आग कभी नहीं लगी। इस आग ने आम जनता से लेकर कई स्टार्स को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। इस लिस्ट में ब्रावो के वेंडरपंप रूल्स से फेमस हुईं Lala Kent का नाम भी शामिल है। वह इस समय अपनी दोनों बेटियों संग पाम स्प्रिंग्स में समय बिता रही हैं।
दरअसल,कुछ दिन पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह शहर में चल रहे जंगल की आग के संकट के बीच लॉस एंजिल्स में खराब वायु गुणवत्ता से बचने के लिए दक्षिण की ओर जा रही थी।
हाल ही में Lala Kent को बेटियों संग पाम स्प्रिंग्स में आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया गया। इस दौरान हसीना व्हाइट लुक में दिखीं। वहीं उनकी बड़ी बेटी फ्राॅक और लाॅन्ग शूज पहने प्यारी लगी। इस दौरान उन्होंने अपनी छोटी बेटी को गोद में लिया था। बेटियों संग Lala Kent की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।