बॉयफ्रेंड टिमोथी के साथ काइली जेनर की रोमांटिक कोर्टसाइड डेट, मैच के दौरान सरेआम लिपकिस करता दिखा कपल

Edited By suman prajapati, Updated: 01 May, 2025 04:21 PM

kylie jenner romantic courtside date with boyfriend timothee chalamet

एक्ट्रेस काइली जेनर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच मंगलवार रात काइली को उनके बॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट के साथ क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित एनबीए मैच के दौरान   स्पॉट किया गया, जहां दोनों अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से...

लंदन. एक्ट्रेस काइली जेनर अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच मंगलवार रात काइली को उनके बॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट के साथ क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित एनबीए मैच के दौरान   स्पॉट किया गया, जहां दोनों अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतते नजर आए। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


 


मैच के दौरान काइली  और टिमोथी की बॉडी लैंग्वेज ने उनके बीच की नजदीकियों को साफ कर दिया। 27 वर्षीय काइली पूरे समय टिमोथी चालमेट (29 वर्ष) के साथ बाहों में बाहें डाले बैठी रहीं। उन्होंने एक्टर का हाथ यूं थामे रखा, मानो दुनिया की कोई फिक्र न हो।

PunjabKesari

 

मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब टिमोथी ने काइली की थाईज के बीच अपना हाथ रख दिया। दोनों को बीच खूब हंसी मजाक हुआ। इतना ही, बीच मैच के दोनों एक दूसरे संग कोजी भी होते दिखे। काइली और टिमोथी एक दूसरे को सरेआम लिपकिस करते नजर आए।

PunjabKesari

काइली जेनर, जो दुनियाभर में अपने ब्यूटी ब्रांड और स्टाइलिश लुक्स के लिए मशहूर हैं, इस मौके पर भी अपने फैशन सेंस से लोगों को प्रभावित करती दिखीं। इस दौरान उन्होंने एक लो-कट व्हाइट टैंक टॉप के साथ लेदर ट्राउजर और डिज़ाइनर बूट्स पहने, जिसमें वह काफी प्रभावशाली लगीं।


 PunjabKesari


वहीं, टिमोथी चालमेट ने अपने स्ट्रीट स्टाइल को बरकरार रखते हुए एक कोबे ब्रायंट टी-शर्ट, फीकी डेनिम जींस, और स्प्लिस्ड प्लेड जैकेट के साथ टिम्बरलैंड बूट्स पहने थे। यह आउटफिट उनके कैज़ुअल लेकिन कूल फैशन सेंस को दर्शाता था।

PunjabKesari
बता दें, काइली और टिमोथी के रिश्ते की खबरें पहली बार अप्रैल 2023 में सामने आई थीं। तब से दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत हद तक निजी रखा है, लेकिन समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में दोनों को एक साथ देखा जाता है।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!