KK14 'उठा के पटक दूंगा'... Asim Riaz की बदतमीजी देख खौला Rohit Shetty का खून

Edited By Shivani Soni, Updated: 29 Jul, 2024 04:21 PM

kk14 rohit gets angry seeing asim rudeness

Rohit Shetty का रियलिटी टीवी शो 'Khatron Ke Khiladi 14' शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। इस रियलिटी शो के 14वें सीजन का पहला एपिसोड 27 जुलाई को ऑनएयर हुआ, शाे पर कंटेस्टेंट Asim Riaz अपने को-कंटेस्टेंट Abhishek Kumar और शो के होस्ट रोहित से भी भिड़...

मुंबई: Rohit Shetty का रियलिटी टीवी शो 'Khatron Ke Khiladi 14' शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। इस रियलिटी शो के 14वें सीजन का पहला एपिसोड 27 जुलाई को ऑनएयर हुआ, शाे पर कंटेस्टेंट Asim Riaz अपने को-कंटेस्टेंट Abhishek Kumar और शो के होस्ट रोहित से भी भिड़ गए। नतीजा यह हुआ कि 27 जुलाई को शुरू हुए इस शो के दूसरे एपिसोड में ही मेकर्स ने असीम को शो से बाहर निकाल दिया।

PunjabKesari

दरअसल, शो में शुरू से ही अभिषेक कुमार और शालीन भनोट समेत कई कंटेस्टेंट्स असीम का मजाक बना रहे थे। असीम ने पहले दिन जो स्टंट किया उसे वो ओवर कॉन्फिडेंट के चलते हार गए और उनको फीयर फंदा मिल गया। इसके बाद वो अपना दूसरा स्टंट भी पूरा नहीं कर सके जिसे लेकर बाकी कंटेस्टेंट्स उन्हें चिढ़ा रहे थे। इस के बाद उन्होंने उसका दोष मेकर्स पर ही मढ़ दिया। असीम ने कहा कि अगर कोई और इस स्टंट को करके दिखा दे तो वो एक रुपए भी नहीं लेंगे।

PunjabKesari

शो के दौरान असीम ने रोहित से भी बहस करना शुरू कर दी। जब वो अपनी सफाई दे रहे थे तो रोहित ने उन्हें टाेकते हुए कहा- मेरी बात सुन ले वर्ना में तुझे यहीं उठा के पटक दूंगा। इस  बीच असीम  ने शो की टीम से भी बहस की  और टीम से कहा कि जो लोग उन्हें पेमेंट दे रहे हैं, उसका तीन गुना तो वो कमाते हैं। वो 6 महीने में 4 बार गाड़ियां बदलते हैं। उन्हें पैसों की जरूरत नहीं, वो शो पर सिर्फ अपने फैंस की वजह से आए हैं। इस दौरान उन्होंने शो के बाकी पार्टिसिपेंट्स को लूजर भी कहा और  शो  में काफी देर चले तमाशे के बाद मेकर्स ने असीम को शो से निकाल दिया। इसके बाद रोहित शेट्टी भी निराश हो गए। उन्होंने कहा कि इतने सालों में इस शो कभी कोई विवाद नहीं हुआ। यह पहली बार हो रहा है।

PunjabKesari

 

बता दें, एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस 14वें सीजन में टाइगर श्राॅफ की बहन कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती समेत 12 सेलेब्स ने भाग लिया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!