मां बनने के बाद जीवन का दूसरा इमोशनल पल..अंतरिक्ष से लौटकर कैटी पेरी ने चूमी धरती, उड़ान के दौरान गाया 'व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड' साॅन्ग

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Apr, 2025 12:42 PM

katy perry kisses the ground as blue origin crew return to land

पॉप स्टार कैटी पेरी सोमवार को री ब्लू ओरिजिन के एनएस 31 मिशन से वापस धरती पर लौट आई हैं। जेफ बेजोस के 'ब्लू ओरिजन' रॉकेट के साथ उन्‍होंने अपनी इस अंतरिक्ष यात्रा को 'इमोशनल' अनुभव बताया है। कैटी ने कहा कि मां बनने के बाद यह जीवन में उनका दूसरा सबसे...


मुंबई:पॉप स्टार कैटी पेरी सोमवार को री ब्लू ओरिजिन के एनएस 31 मिशन से वापस धरती पर लौट आई हैं। जेफ बेजोस के 'ब्लू ओरिजन' रॉकेट के साथ उन्‍होंने अपनी इस अंतरिक्ष यात्रा को 'इमोशनल' अनुभव बताया है।

PunjabKesari

कैटी ने कहा कि मां बनने के बाद यह जीवन में उनका दूसरा सबसे बड़ा अनुभव रहा है। करीब 11 मिनट की यात्रा के बाद जब कैटी पेरी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से नीचे उतरीं तो उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस अनुभव ने मुझे यह दिखाया है कि आप अपने अंदर भरे प्यार को कभी नहीं जान सकते, जैसे कि आपको कितना प्यार देना है और आपसे कितना प्यार किया जाता है।'

PunjabKesari

कैटी पेरी ने उड़ान भरने के दौरान अपने साथ एक डेजी का फूल भी रखा था। यह उनकी बेटी डेजी के लिए था।

PunjabKesari

वह बाकी महिलाओं के साथ करीब 4 मिनट तक स्‍पेस में रहीं। न्यू शेपर्ड रॉकेट सोमवार को पृथ्वी से 100 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचा और इसने करमन लाइन को पार किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की सीमा माना जाता है।

PunjabKesari

 

बता दें कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से कैटी पेरी समेत पांच महिलाओं के सदस्य दल को पृथ्वी की सतह से सैकड़ो किलोमीटर अधिक ऊपर ले जाया गया।

PunjabKesari

इस यात्रा में कैटी पेरी के साथ जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, टीवी प्रजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्ममेकर केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी थीं। इस प्रोग्राम को एनएस 31 (NS 31 Mission) नाम दिया गया था। यह प्रोग्राम न्यू शेफर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!