Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2023 05:35 PM
दिवंगत फिल्मनिर्माता यश चोपड़ा की पत्नी और गायिका पामेला चोपड़ा का आज निधन हो गया। वह 85 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। पामेला चोपड़ा के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है और सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस और करीबी उन्हें श्रद्धांजलि दे...
बॉलीवुड तड़का टीम. दिवंगत फिल्मनिर्माता यश चोपड़ा की पत्नी और गायिका पामेला चोपड़ा का आज निधन हो गया। वह 85 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। पामेला चोपड़ा के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है और सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस और करीबी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अब पामिला के फैमिली को सांत्वना देने बॉलीवुड स्टार्स उनके घर पहुंच रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
एक्टर शाहरुख खान अपने बड़े बेटे आर्यन खान के साथ पामिला के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।
शाहरुख के अलावा पामेला के छोटे बेटे उदय चोपड़ा और सोनू निगम को भी स्पॉट किया गया है।
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पति और एक्टर विक्की कौशल के साथ शोक व्यक्त करने पहुंची।
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी इस दुख की घड़ी में चोपड़ा फैमिली के घर पर नजर आईं।
ऐसे ही कई अन्य स्टार्स भी पामिला की फैमिली का ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे।
यश राज के ऑफिशियल पेज से जो जानकारी शेयर की गई है कि पामेला चोपड़ा का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में हो चुका है।
बता दें, पामेला चोपड़ा मशहूर प्लेबैक सिंगर के साथ स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को संगीत दिया है, जिसमें 'कभी कभी', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में शामिल हैं।