Edited By suman prajapati, Updated: 27 Jan, 2023 03:18 PM
26 जनवरी को देश में खूब धूमधाम से बसंत पंचमी सेलिब्रेट की गई। इस मौके पर लोगों ने मां सरस्वती की पूजा की। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी स्टार्स ने धूमधाम से बसंत पंचमी मनाई। इस मौके पर मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु ने घर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया,...
बॉलीवुड तड़का टीम. 26 जनवरी को देश में खूब धूमधाम से बसंत पंचमी सेलिब्रेट की गई। इस मौके पर लोगों ने मां सरस्वती की पूजा की। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी स्टार्स ने धूमधाम से बसंत पंचमी मनाई। इस मौके पर मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु ने घर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया, जिसमें इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। अब पूजा में शामिल हुए स्टार्स की तस्वीरें डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा, एक्टर कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर ने गुरुवार को अनुराग बसु के घर सरस्वती उत्सव में भाग लिया।
सरस्वती पूजा को सभी स्टार्स ने मिलकर खूब एंजॉय किया और आरती की। पूजा के बाद सभी ने एक साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस मौके पर सबके चेहरे खुशी से खिले दिखे।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुराग बसु ने कैप्शन में लिखा- 'हमारी 29वीं सरस्वती पूजा! नए दोस्त, पुराने दोस्त, वही मस्ती।'
फैंस स्टार्स की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।