पहली बार करण जौहर ने अपने सेक्स पर की खुलकर बात, बताई कुछ अनसुनी रोचक बातें

Edited By Updated: 08 Jan, 2017 07:52 PM

karan johar writes about sex in his biography

करन जौहर की बायॉग्रफी ''दि अनस्यूटेबल बॉय'' इन सब मुद्दों पर बात करती है जिनके बारे में उन्होंने कभी कुछ नहीं...

मुंबई- करण जौहर बॉलीवुड के सफल निर्देशकों में से एक हैं। उनके प्रोफेशनल करियर की बातें तो होती ही रहती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी की चर्चाएं भी बहुत हुई हैं। इससे पहले भी इस बारे में काफी गॉसिप होती रही है कि वो होमोसेक्सुअल हैं या नहीं? एक बार फिर इस बात ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। 

करन जौहर की बायॉग्रफी 'दि अनस्यूटेबल बॉय' इन सब मुद्दों पर बात करती है जिनके बारे में उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा है। इस बायॉग्रफी में उन्होंने अपने बारे में खुलकर बात की है। जब करन से उनके सेक्स रुझान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सभी लोग मेरी सेक्शुअल ऑरियंटेशन के बारे में जानते हैं। मुझे इसके लिए चिल्लाने की जरूरत नहीं है और मैं इसे बता भी नहीं सकता क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां यह सब कहने पर मुझे जेल जाना पड़ सकता है।'

करन जौहर ने बताया, 'मैंने 26 साल की उम्र अपनी वरजिनिटी खोई थी और यह सच है। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इसे ऑन रिकॉर्ड क्यों कहता? यह ऐसा कुछ नहीं है कि जिस पर मुझे फक्र हो। यह सब न्यू यॉर्क में हुआ था। उस समय मैं पूरी तरह सेक्शुअली इनएक्सपीरिएंस्ड था। यहां तक कि जब मैं बच्चा था तब भी इस मामले में बेहद पिछड़ा हुआ था। मुझे अभी भी याद है, पहली बार किसी ने मुझे ब्लो जॉब के बारे में बताया था। मेरी क्लास में एक लड़का था जिसने मुझसे पूछा था, 'क्या तुम जानते हो ब्लो जॉब क्या होता है?' तब मैंने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता, यह क्या होता है। हालांकि, मैंने इसके बारे में सुना है।'

करन जौहर ने कहा, 'इसके बाद उस लड़के ने मुझसे कहा कि तुम अपने सारे कपड़े उतारो और अपने पंखे को हाई स्पीड पर कर दो। बस इसी को ब्लो जॉब कहते हैं।' करन बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने ऐसा तीन बार किया और अपने क्लासमेट को बताया भी कि मैंने कल तीन बार ब्लो जॉब किया था। करन बताते हैं, 'जब मैं बड़ा हुआ तो मुझे लगा कि सेक्स ने मुझे अनाड़ी बना दिया है। मुझे लगा कि मेरा सेक्स में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। आखिर मैं इसे फील क्यों नहीं कर पाता? आखिर मैं कुछ करता क्यों नहीं? मेरे दिमाग में ऐसी ही बहुत सी बातें चलती थीं। और आखिर में कुछ कुछ होता है रिलीज हो जाने के बाद, देश से बाहर पहली बार मेरा सेक्स से सामना हुआ।' 

करन ने कहा, 'आज लोगों को लगता है कि पूरी दुनिया में कहीं भी सेक्स उपलब्ध होगा। सेक्स बेहद निजी और इन्टीमेट फीलिंग है। मैं अपने बारे में काफी अफवाहें भी सुनता रहता हूं। मेरी सेक्शुअलिटी के बारे में अटकलें भी लगाई जाती हैं। मेरे और शाहरुख के बारे में भी सालों तक अफवाहें उड़ाई जाती रहीं।' करन एक हिन्दी चैनल को दिए इंटरव्यू को याद करते हुए बताते हैं, जब इंटरव्यू लेने वाले शाहरुख के बारे में पूछते हुए कहा था, 'ये अनोखा रिश्ता है आपका'। उन्होंने यह इस तरह कहा था कि करन बेहद नाराज हो गए थे। करन ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि अगर मैं आपसे कहूं आप अपने भाई के साथ सोते हैं तो आपको कैसा लगेगा। तब उन्होंने कहा, 'आप कहना क्या चाहते हैं?' आप मुझसे ऐसा सवाल कैसे कर सकते हैं?, तब मैंने उनसे कहा कि आप भी मुझसे ऐसा सवाल कैसे पूछ सकते हैं। 

करन ने कहा, मैंने और शाहरुख ने क्या-क्या झेला है यह हम जानते हैं। वह मेरे लिए पिता और बड़े भाई जैसे हैं। उनके बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना बेहूदा है। लेकिन मुझे अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग बहुत बकवास बातें करते हैं। अब तो मुझे किसी आदमी के साथ देखे जाने से डर भी लगता है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि लोग सोचेंगे कि मैं उसके साथ सोता हूं।' 

उन्होंने कहा, 'पहली बात कि मैंने आज तक अपनी सेक्शुअल ओरिएन्टेशन के बारे में कभी बात ही नहीं की है कि मैं हेट्रोसेक्शुल हूं, होमोसेक्शुअल हूं या बाईसेक्शुअल हूं, ये मेरी चिंता है। इसलिए मुझे इस पर बात ही नहीं करनी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!