Kajol ने कर्नाटका सरकार के 'Right To Die With Dignity' के फैसले की सराहना की

Edited By Mehak, Updated: 02 Feb, 2025 01:48 PM

kajol praised karnataka government s decision of  right to die with dignity

काजोल ने हाल ही में कर्नाटका सरकार के उस फैसले की सराहना की, जिसमें टर्मिनलly बीमारों को 'सम्मानजनक मौत' का अधिकार दिया गया है। काजोल ने इस फैसले को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसे अपनी फिल्म 'सलाम वेंकी' से जोड़ा, जिसमें मुख्य पात्र को...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, जो हाल ही में स्ट्रीमिंग फिल्म 'Do Patti' में नजर आई थीं, कर्नाटका सरकार की तारीफ कर रही हैं। कर्नाटका सरकार ने हाल ही में उन लोगों को 'Right To Die With Dignity' का अधिकार देने की मंजूरी दी है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और जिन्हें इलाज का कोई उपाय नहीं बचा है। काजोल ने इस ऐतिहासिक कदम की सराहना की और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। मीडिया रिपोर्ट में लिखा था, 'कर्नाटका सरकार ने टर्मिनली बीमारों को 'सम्मानजनक मौत' का अधिकार दिया है। #righttodiewithdignity #salaamvenky।" काजोल ने इसे अपनी फिल्म 'सलाम वेंकी' के संदेश से जोड़ा, जिसमें मुख्य पात्र को सम्मानजनक मौत के रास्ते पर जाने के लिए सिस्टम से कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है।

PunjabKesari

इसके अलावा, काजोल ने हाल ही में एक दिल को छूने वाली तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह अपने बेटे युग देवगन और उनके प्यारे कुत्ते के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में काजोल अपने बेटे के गले में झूल रही हैं और उनका कुत्ता उनके पास बैठा हुआ है। काजोल ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'Four arms, four paws and one giant hug .. happy 2nd birthday to my doggy baby।'

काजोल और अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 को एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन समारोह में मुंबई में शादी की थी। इस शादी को मीडिया में बहुत चर्चा मिली थी, क्योंकि कुछ मीडिया सदस्य काजोल के करियर के शीर्ष पर शादी करने के उनके फैसले पर आलोचना कर रहे थे। हालांकि, काजोल ने यह साफ किया था कि वह फिल्में छोड़ने का इरादा नहीं रखती हैं, लेकिन काम ज़रुर कम जरूर कर सकती हैं।

काजोल और अजय की बेटी नायसा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था, जबकि उनके बेटे युग का जन्म 13 सितंबर 2010 को हुआ था।

पिछले साल, अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'इश्क' की 27वीं सालगिरह को काजोल के साथ मनाया। अजय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की सालगिरह का जश्न मनाते हुए अपनी पत्नी के लिए प्यार का इज़हार किया। उन्होंने एक दिल छूने वाली कोलाज पोस्ट की, जिसमें एक तस्वीर फिल्म 'इश्क' के सेट की थी और दूसरी तस्वीर उनके घर की थी। अजय ने लिखा, '27 साल 'इश्क' और ISHQ।'

काम की बात करें तो अजय देवगन हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे थे। वहीं, काजोल ने 'Do Patti' फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था, जो नेशनल अवार्ड विजेता एक्ट्रेस कृति सेनन के प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू का हिस्सा बनीं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!