Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2025 10:42 AM
![justin bieber reportedly headed for 300 million divorce with hailey](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_38_533980465sd-ll.jpg)
कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर हैं कि जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा। जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी हैली से जल्द तलाक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है...
लंदन: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर हैं कि जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा। जस्टिन बीबर का अपनी पत्नी हैली से जल्द तलाक हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली के उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी लेने का दावा किया है।जस्टिन और हैली ने 2018 में शादी की थी। अब 7 साल बाद उनके तलाक लेने की वजह काफी चौंकाने वाली है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_35_309162913justin-bieber-hailey-2.jpg)
पति की नशे की लत से परेशान हैली
सूत्र के मुताबिक हैली ने तलाक का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं कुछ समय पहले सिंगर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे एक बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_36_080579119justin-bieber-hailey-e.jpg)
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी तब सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे।हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया। जस्टिन के इस बर्ताव चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_35_469792470justin-bieber-hailey-1.jpg)
दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिर जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में एक बार फिर परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग की थी। साल 2024 में कपल ने प्यारे से बेटे का स्वागत किया।