पत्नी संग जस्टिन बीबर की आउटिंग, LA की सड़कों पर हैली का दिखा स्टाइलिश लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Oct, 2023 09:35 PM

पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। हाल ही में इस कपल को Churchome में LA की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। हाल ही में इस कपल को Churchome में LA की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
दोनों आउटिंग के लिए निकले थे। लुक की बात करें तो हैली व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डांगरी और लाॅन्ग ब्लैक श्रग में स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप, स्ट्रेट हेयर हैली के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

वहीं वहीं जस्टिन व्हाइट शर्ट, ट्राउजर और लैदर जैकेट में कूल दिखे। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Story

कैटरीना-विक्की ने बेटे के साथ मनाई शादी की चौथी सालगिरह, नो मेकअप, कैजुअल लुक..मां बनने के बाद इस...

दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों में शामिल हुए शाहरुख खान, हॉलीवुड स्टार्स के साथ चमका नाम

ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र...शादी के बाद पति संग पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा, पत्नी के...

चिरंजीवी हनुमान – द इटर्नल का फर्स्ट लुक रिलीज

सड़क हादसे का शिकार हुए 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान, बेटी के जन्म के पहली बार दिखीं...

क्रिमसन रेड कॉर्सेट-स्टाइल ड्रेस में ब्लेक लाइवली का ग्लैमरस अंदाज़, बालों को लहराकर दिए स्टाइलिश...

मोनोक्रोम आउटफिट में करीना का क्लासी लुक, मिनिमल स्टाइलिंग में बेबो ने लूटी महफिल

जंग के मैदान में अहान शेट्टी, ‘बॉर्डर 2’ से फर्स्ट लुक आया सामने

Pics: पति निक जोनस संग रोमांटिक होती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, डेंटिस्ट के पास पहुंची बेटी मालती की भी...

आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखा बच्चन परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग