Edited By suman prajapati, Updated: 10 Feb, 2025 01:03 PM
![junaid khan prefers to travel by public transport](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_00_305128618junaid12-ll.jpg)
बी-टाउन के मशहूर एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में जुनैद के साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के साथ जुनैद खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है...
मुंबई. बी-टाउन के मशहूर एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में जुनैद के साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के साथ जुनैद खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है और दर्शक उनके अभिनय की सराहना कर रहे हैं। हालांकि, जुनैद सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर नहीं, बल्कि अपनी साधारण जीवनशैली के लिए भी चर्चा में हैं। सुपरस्टार का बेटा होकर भी वह अपनी पर्सनल गाड़ी की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करना पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सिंपल लाइफ स्टाइल को लेकर खुलासे किए।
जुनैद खान का मानना है कि वे जितना हो सके, अपनी जिंदगी को सरल और प्रैक्टिकल तरीके से जीने की कोशिश करते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वे अक्सर मुंबई की सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। इसका कारण बहुत साधारण है- मुंबई के ट्रैफिक में फंसने की बजाय वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा सुविधाजनक और समय की बचत करने वाला मानते हैं।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_40_459670011junaid-ll.jpg)
जुनैद ने कहा, "मैं प्रैक्टिकल लाइफ पसंद करता हूं। मुंबई के ट्रैफिक में गाड़ियां फंस जाती हैं और ऑटो से कहीं भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह जल्दी होता है और आसान भी।" उनके इस बयान से यह साफ पता चलता है कि वे अपनी जिंदगी को सादगी से जीते हैं और हाई-फाई लाइफस्टाइल के बजाय सुविधाजनक विकल्पों को प्राथमिकता देते हैं।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_59_592584797junaid-khan-2-ll.jpg)
इसके साथ ही जुनैद ने एक खास उदाहरण भी दिया जब उन्होंने फिल्म ‘लवयापा’ की शूटिंग के बाद लोकल ट्रेन से ही घर वापस जाने का निर्णय लिया था।
कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ ने एक शो में बताया था कि जुनैद खान मीरा रोड से बांद्रा तक लोकल ट्रेन में सफर कर रहे थे। इस पर जुनैद ने खुद यह स्वीकार किया और कहा, "एक बार मैंने ट्रेन ली क्योंकि हाईवे पर जाम था और कुछ इलेक्शन की काउंटिंग चल रही थी। मैंने सोचा कि तीन घंटे ट्रैफिक में क्यों बैठा रहूं? ट्रेन लेना ज्यादा प्रैक्टिकल था।"
बात करें जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की तो यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जुनैद और खुशी कपूर के साथ योगी बाबू, आशुतोष राणा, सत्यराज, कीकू शारदा और ग्रुशा कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।