शादी के लिए नहीं मिली कोई लड़की तो वर्चुअल महिला को बनाया हमसफर, यूं मनाई 6th वेडिंग एनिवर्सरी

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2024 04:23 PM

japanese man celebrates 6 years of marriage with virtual wife

मुंबई: टेक्नोलॉजी से जमाना इतना बदल जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। लोगों के दिलों-दिमाग पर टेक्नोलॉजी इस कदर हावी हो जाएगी यह भी किसी नहीं सोचा होगा। अब जमाना रोबोटिक और वर्चुअल टेक्नोलॉजी वाला होता जा रहा है। पुराने ढंग और परंपरा टेक्नोलॉजी के जमाने...

मुंबई: टेक्नोलॉजी से जमाना इतना बदल जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। लोगों के दिलों-दिमाग पर टेक्नोलॉजी इस कदर हावी हो जाएगी यह भी किसी नहीं सोचा होगा। अब जमाना रोबोटिक और वर्चुअल टेक्नोलॉजी वाला होता जा रहा है। पुराने ढंग और परंपरा टेक्नोलॉजी के जमाने में दम तोड़ती दिख रही है। लोगों ने अपने पर्सनल यूज के लिए भी इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, एक जापानी शख्स ने वर्चुअल रोबोटिक महिला से शादी रचाई थी और अब वह अपनी रोबोटिक वाइफ के साथ शादी की छठी सालगिरह मना रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 近藤 顕彦 (@akihikokondosk)

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार- ' 41 साल के अखिको कोंडो (जापान) ने बीती 23 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उसने केक के साथ अपनी वर्चुअल वाइफ की झलक दिखाई थी और उसने अपनी शादी की सालगिरह के लिए यह केक खरीदा था जो कि 4 नवंबर को थी। केक पर लिखा था- 'मैं मिकू को बहुत पसंद करता हूं, शादी की छठी सालगिरह मुबारक हो।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 近藤 顕彦 (@akihikokondosk)

 कोंडो ने बताया कि स्कूल में कई लड़कियों से रिजेक्शन मिलने के बाद वह साल 2007 में मिकू के प्यार में पागल हो गया था।  लाइफ में लड़की आने के सारे रास्ते बंद होने लगे तो इस शख्स ने वर्चुअल वाइफ को अपना हमसफर चुन लिया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!