अब ऐसी दिखने लगी हैं 'खल्लास गर्ल' ईशा कोप्पिकर, जल्द वेब सीरीज से करेंगी वापसी

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2019 01:14 PM

isha koppikar spotted at bandra now how she look can be seen in these picture

''खल्लास गर्ल'' ईशा कोपिकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं हालांकि, उनको बॉलीवुड इवेंट, पार्टीज और गर्ल गैंग के साथ स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा ईशा सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने वेकेशन और फैमिली की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर...

मुंबई: 'खल्लास गर्ल' ईशा कोपिकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं हालांकि, उनको बॉलीवुड इवेंट, पार्टीज और गर्ल गैंग के साथ स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा ईशा सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने वेकेशन और फैमिली की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

PunjabKesari,ईशा कोपिकर इमेज,ईशा कोपिकर फोटो,ईशा कोपिकर  पिक्चर,

बीती शाम ईशा को बांद्रा के एक शाॅपिंग माॅल के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान ईशा व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में दिखीं। इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जैकेट कैरी की थी।

PunjabKesari,ईशा कोपिकर इमेज,ईशा कोपिकर फोटो,ईशा कोपिकर  पिक्चर,

लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, ब्लैक शेड्स और ओपन हेयर्स ईशा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस दौरान ईशा ने एक बैग कैरी किया था। ईशा ने शाॅपिंग माॅल से बाहर निकलकर कई पोज दिए। ईशा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,ईशा कोपिकर इमेज,ईशा कोपिकर फोटो,ईशा कोपिकर  पिक्चर,

जल्द वेब सीरीज 'फिक्सर' से करेंगी वापसी

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी अन्य स्टार्स की तरह वेबसीरीज की तरफ रुख करने वाली हैं। वे वेब सीरीज 'फिक्सर' से डिजिटल दुनिया में कदम रख रही हैं।

PunjabKesari,ईशा कोपिकर इमेज,ईशा कोपिकर फोटो,ईशा कोपिकर  पिक्चर,
ईशा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी। ईशा और टिम्मी की मुलाकात एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने करवाई थी। कपल की 3 साल की बेटी हैं,जिसका नाम रियाना है।

PunjabKesari,ईशा कोपिकर इमेज,ईशा कोपिकर फोटो,ईशा कोपिकर  पिक्चर,

करियर की बात करें तो ईशा ने  साल 1998 में तमिल फिल्म 'काधल कविथाई' से डेब्यू किया था। ईशा की पहली हिन्दी फिल्म साल 2000 में आई 'फिजा' थी। ईशा ने बाॅलीवुड में 'एक विवाह ऐसा भी','प्यार इश्क मोहब्बत','कंपनी' 'कांटे', 'दिल का रिश्ता', 'डरना मना है', 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में काम किया। 

PunjabKesari,ईशा कोपिकर इमेज,ईशा कोपिकर फोटो,ईशा कोपिकर  पिक्चर,

उन्होंने लगभग 45 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा ईशा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

PunjabKesari,ईशा कोपिकर इमेज,ईशा कोपिकर फोटो,ईशा कोपिकर  पिक्चर,


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!