Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2019 01:14 PM

''खल्लास गर्ल'' ईशा कोपिकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं हालांकि, उनको बॉलीवुड इवेंट, पार्टीज और गर्ल गैंग के साथ स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा ईशा सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने वेकेशन और फैमिली की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर...
मुंबई: 'खल्लास गर्ल' ईशा कोपिकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं हालांकि, उनको बॉलीवुड इवेंट, पार्टीज और गर्ल गैंग के साथ स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा ईशा सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने वेकेशन और फैमिली की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
बीती शाम ईशा को बांद्रा के एक शाॅपिंग माॅल के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान ईशा व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में दिखीं। इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जैकेट कैरी की थी।

लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, ब्लैक शेड्स और ओपन हेयर्स ईशा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस दौरान ईशा ने एक बैग कैरी किया था। ईशा ने शाॅपिंग माॅल से बाहर निकलकर कई पोज दिए। ईशा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

जल्द वेब सीरीज 'फिक्सर' से करेंगी वापसी
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी अन्य स्टार्स की तरह वेबसीरीज की तरफ रुख करने वाली हैं। वे वेब सीरीज 'फिक्सर' से डिजिटल दुनिया में कदम रख रही हैं।

ईशा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी। ईशा और टिम्मी की मुलाकात एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने करवाई थी। कपल की 3 साल की बेटी हैं,जिसका नाम रियाना है।

करियर की बात करें तो ईशा ने साल 1998 में तमिल फिल्म 'काधल कविथाई' से डेब्यू किया था। ईशा की पहली हिन्दी फिल्म साल 2000 में आई 'फिजा' थी। ईशा ने बाॅलीवुड में 'एक विवाह ऐसा भी','प्यार इश्क मोहब्बत','कंपनी' 'कांटे', 'दिल का रिश्ता', 'डरना मना है', 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में काम किया।

उन्होंने लगभग 45 फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा ईशा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
