Edited By Parminder Kaur, Updated: 10 Jan, 2021 01:23 PM

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ''कोबरा'' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के बाद अब इरफान पर्दे पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। इरफान तमिल फिल्म ''कोबरा'' से अपने फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे...
मुंबई. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कोबरा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के बाद अब इरफान पर्दे पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। इरफान तमिल फिल्म 'कोबरा' से अपने फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म टीजर रिलीज कर दिया गया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।

टीजर में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम लीड रोल में नजर आ रहे हैं। जो एक गणितज्ञ हैं। लेकिन वह अपने टैलंट का उपयोग अपराध में करते हैं। इरफान पठान एक तुर्की के इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में हैं, जो गणितज्ञ का पीछा करते है। फैंस द्वारा इस टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें इरफान ने पिछले साल 29 अक्टबूर को अपने 36वें बर्थडे पर इस फिल्म में काम करने की जानकारी दी थी और फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आया था। फिल्म में इरफान और चियान के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, केएस रविकुमार, मिया जॉर्ज और मृणालिनी रवि भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अजय गनामुत्थु इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
