कूड़े में जाने वाले भुट्टे के छिलकों से बना ऐसा गुलदस्ता, जिसे देख लोग भी हो गए फिदा
Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jul, 2025 04:44 PM

कला सिर्फ रंग और ब्रश से नहीं बनती, कभी-कभी वो भुट्टे के छिलकों से भी इतिहास लिख देती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसने न सिर्फ क्रिएटिविटी को दिखाया बल्कि महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश भी दिया। वीडियो में देखा जा सकता...
मुंबई: कला सिर्फ रंग और ब्रश से नहीं बनती, कभी-कभी वो भुट्टे के छिलकों से भी इतिहास लिख देती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसने न सिर्फ क्रिएटिविटी को दिखाया बल्कि महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश भी दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण इलाके की महिलाएं भुट्टों के सूखे छिलकों से सुंदर गुलदस्ते बना रही हैं। वो बड़ी ही बारीकी से एक-एक छिलका चुनती हैं उसे पानी में नरम करती हैं, फिर हाथों से मोड़कर फूल का आकार देती हैं। बाद में उन फूलों को रंगकर एक शानदार गुलदस्ते का रूप दिया जाता है जो असली फूलों से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
गांव की लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक इस काम में शामिल हैं। यह सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो सस्टेनेबिलिटी (सतत विकास), अपसाइकलिंग और देसी टैलेंट को बढ़ावा दे रहा है।