आलिया भट्ट का खुलासा- मुझे नहीं था पढ़ने का शौक, लेकिन राहा किताबें साथ लेकर सोती

Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Jun, 2024 12:39 PM

i was never fond of reading but raha sleeps with books alia

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी पहली किताब 'द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम' लॉन्च की है। यह पुस्तक उनकी 19 महीने की बेटी को समर्पित है। आलिया का कहना है कि वह अपनी बेटी राहा को रोजाना तीन तो कभी चार किताबें पढ़कर सुनाती हैं। उनका...

मुंबई. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी पहली किताब 'द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम' लॉन्च की है। यह पुस्तक उनकी 19 महीने की बेटी को समर्पित है। आलिया का कहना है कि वह अपनी बेटी राहा को रोजाना तीन तो कभी चार किताबें पढ़कर सुनाती हैं। उनका बचपन इससे बहुत अलग था, जब उनके माता-पिता और बहन उनपर किताबें थोप दिया करते थे लेकिन इसका कुछ फायदा हुआ नहीं। वह बहुत ज्यादा पढ़ाकू नहीं थी और अपना अधिकतर समय खिड़की से बाहर देखने और चीजों के बारे में सोचते-सोचते ही बिताया करती थीं। 

PunjabKesari
आलिया ने आगे कहा- मैं राहा को हर दिन, हर दोपहर, हर रात एक किताब पढ़कर सुनाती हूं। हम एक-दो नहीं बल्कि तीन किताबें पढ़ते हैं। उसे अपनी किताबें बहुत पसंद हैं... वह अपने साथ अपनी किताबें लेकर सोती, वह अपनी किताबों से बहुत प्यार करती है। यह उनके बचपन से बिल्कुल अलग है। उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट ने उन्हें किताबों की दुनिया से परिचित कराने की बहुत कोशिश की थी। मैं बचपन में पढ़ाकू नहीं थी। असल में मेरी बहन बहुत पढ़ाकू थी और मुझे याद है कि मेरी मां और बहन दिन भर मेरे सामने किताबें रखकर कहतीं थी कि आलिया, पढ़ों-पढ़ों।'' 

PunjabKesari
एक्ट्रेस ने बताया कि 2020 में उनके वस्त्र ब्रांड 'एड-ए- मम्मा' की शुरुआत से पहले ही उनके मन में चित्र पुस्तक लिखने का विचार आ चुका था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!