‘पवित्र रिश्ता’ फेम प्रिया मराठे की याद में छलका पति का दर्द, भगवान से बोले- उसका ख्याल रखने में आपकी एक भी गलती माफ नहीं की जाएगी

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Oct, 2025 01:05 PM

husband expressing pain to remembering  pavitra rishta  fame priya marathe

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 31 अगस्त को निधन हो गया था। उनकी कैंसर के कारण मौत हो गई थी। उनके जाने से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था। वहीं, उनका परिवार खासकर एक्ट्रेस के पति शांतनु मोघे अभी भी उन्हें खोने के गम...

मुंबई. सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 31 अगस्त को निधन हो गया था। उनकी कैंसर के कारण मौत हो गई थी। उनके जाने से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था। वहीं, उनका परिवार खासकर एक्ट्रेस के पति शांतनु मोघे अभी भी उन्हें खोने के गम से उभरे नहीं हैं। हाल ही में शांतनु ने प्रिया मराठे के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर कीं और उनके साथ बिताए दिनों को याद करते दिखे।


शांतनु मोघे ने दिवंगत पत्नी प्रिया मराठे संग कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ये उन सभी लोगों के लिए एक बहुत ही स्पेशल ग्रेटिटयूड पोस्ट है, जिन्होंने न्यूमेरो यूनो के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद जाहिर करने के लिए कॉल, ई-मेल, व्हाट्सएप, एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और लाइक जैसे अलग-अलग कम्युनिकेशन प्लेटफार्मों को चुना है। प्रिया मराठे… उन सभी परिवार, दोस्त, फैंस और फॉलोअर्स, परिचित और अज्ञात लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने अपनी फीलिंग्स को इतनी उदारता से व्यक्त किया…. सच्चाई और गर्मजोशी, दुख और चिंता सामने आई।’

SaveClip


एक्ट्रेस के पति ने आगे लिखा, ‘साथ ही, हर तरफ से मिली अनगिनत ब्लेसिंग और दुआओं ने मानवता पर विश्वास दिला दिया। भगवान आप सभी का भला करे. आज एक महीना हो गया…. व्यक्तिगत दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं जानता हूं कि इतनी प्यारी, पॉजिटिव और सबसे पवित्र आत्मा की असामयिक, अनुचित, दुर्भाग्यपूर्ण, अप्रत्याशित विदाई ने हमारे दिलों को दुखाया है, लेकिन उसने न जाने कितने दिलों को छुआ और कैसे… काम, कला, प्यार, देखभाल, दया, व्यवहार, आचरण और संवेदनशीलता से और सबसे जरूरी बात ये है कि “एक्शन्स और वाइब” सभी से मेल खाती हैं…. आप सभी प्यारे लोगों को एक बार फिर से बहुत-बहुत शुक्रिया, जो हर मुश्किल वक्त में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे, आप सभी को प्यार और लक. हार्दिक आभार.’

 

भगवान को दी चेतावनी
शांतनु ने अपनी पोस्ट के आखिरी में कहा, ‘भगवान सावधान रहें अब उसका ख्याल रखने, उससे प्यार करने में आपकी एक भी गलती माफ नहीं की जाएगी… मेरी एंजेल… जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, उजाला होने दो।’ 
शांतनु मोघे का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और फैंस भी इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!