इवेंट में छाईं हॉलीवुड की 'गोल्डन बैचलरेट' जेनिफर लोपेज,शाइनी स्लिवर ड्रेस में दिखाया किलर फिगर
Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 05:27 PM
हॉलीवुड की गोल्डन बैचलरेट जेनिफर लोपेज ने हाल ही में इंडीवायर ऑनर्स इवेंट में शिरकत की। इस दौरान हसीना का लुक हर किसी दिल पर वार कर रहा था। लुक की बात करें तो जेनिफर लोपेज शाइनी सिल्वर ड्रेस में कहर ढा रही थीं। उनकी ये ड्रेस एकदम फिट थी जिसमें वह...
लंदन: हॉलीवुड की गोल्डन बैचलरेट जेनिफर लोपेज ने हाल ही में इंडीवायर ऑनर्स इवेंट में शिरकत की। इस दौरान हसीना का लुक हर किसी दिल पर वार कर रहा था। लुक की बात करें तो जेनिफर लोपेज शाइनी सिल्वर ड्रेस में कहर ढा रही थीं।
उनकी ये ड्रेस एकदम फिट थी जिसमें वह अपनी किलर फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
जेनिफर ने कजरारे नैन, मिनिमल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया था। जेनिफर कैमरे के सामने कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।