Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2024 12:56 PM
हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जिसकी दीवानगी लोगों में आज भी खूब देखने को मिलती हैं। हाल ही में यह दिग्गज एक्ट्रेस मुंबई में एक इवेंट में पहुंची, जहां वह अपनी एक फैन की हरकत पर भड़क गईं और उसे चेतावनी देती नजर आईं। जैसे ही हेमा का...
बॉलीवुड तड़का टीम. हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जिसकी दीवानगी लोगों में आज भी खूब देखने को मिलती हैं। हाल ही में यह दिग्गज एक्ट्रेस मुंबई में एक इवेंट में पहुंची, जहां वह अपनी एक फैन की हरकत पर भड़क गईं और उसे चेतावनी देती नजर आईं। जैसे ही हेमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लग गए।
यह वीडियो 21 अगस्त को हुए एक इवेंट का है, जिसमें हेमा मालिनी फैंस से मिलती और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं। तभी एक फीमेल फैन फोटो खिंचवाते वक्त उनकी कमर पर हाथ रख देती है। इससे हेमा अनकंफर्टेबल हो गईं और उन्हें गुस्सा भी आ गया।
हेमा ने तुरंत ही फैन का हाथ हटाया और कहा, 'हाथ मत लगाओ, हाथ नहीं।' एक्ट्रेस का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। जहां कुछ फैंस एक्ट्रेस का सपोर्ट करते नजर आए, वहीं कई उनके इस लहजे की आलोचना करते दिखे।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'सारी जिंदगी आदमियों के साथ काम किया और अब बुढ़ापे में औरत का हाथ टच होने पर एतराज जता रही हैं।' दूसरे ने कहा, 'जया बच्चन और हेमा मालिनी बहुत अखड़ू हैं।' अन्य ने कहा, 'गलती लोगों की है, जाते ही क्यों हैं इनके पास फोटो खिंचवाने।' ऐसे ही कई यूजर्स ने हेमा को ट्रोल करने की कोशिश की