Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 Jun, 2021 11:41 AM
एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों अपने ''बेदर्दी से प्यार का'' गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच गुरमीत ने इस गाने का मजेदार बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।
मुंबई. एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों अपने 'बेदर्दी से प्यार का' गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच गुरमीत ने इस गाने का मजेदार बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में गुरमीत 'बेदर्दी से प्यार का' सॉन्ग के सेट पर नजर आ रहे हैं। एक्टर अपनी ब्लैक जींस उतारते और ब्लू जींस पहनते नजर आ रहे हैं। गुरमीत जींस बदलते हुए कैमरे की ओर देखते हैं और कहते हैं, 'नंगे पुंगे।' एक्टर यह भी कहते हैं यह वीडियो सिर्फ उन लोगों के लिए है जो 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं। गुरमीत ने वीडियो शेयर करते हुए #bedardisepyaarka #BTS जैसे हैशटैग्स दिए। फैंस इस वीडियो को खूब प्यार लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
काम की बात करें तो गुरमीत ने 'रामायण', 'गीत हुई सबसे पराई' और 'पुर्नविवाह' जैसे शोज में काम किया। जिनसे एक्टर को अच्छी पहचान मिली। इसके बाद गुरमीत ने फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हाल ही में गुरमीत 'बेदर्दी से प्यार का' गाने में नजर आए। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।