अमेरिकी टैक्स नीति पर महान फिल्मकारों ने दी अपनी राय, जानिए भारतीय सिनेमा पर इसका क्या होगा असर

Edited By Mehak, Updated: 06 May, 2025 03:53 PM

great filmmakers gave their opinion on american tax policy

हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि अमेरिका में विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाया जाएगा। इस बयान के बाद भारत समेत विश्व सिनेमा जगत में इसकी चर्चा तेज हो गई है। भारत की फिल्म इंडस्ट्री में इस...

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि अमेरिका में विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाया जाएगा। इस बयान के बाद भारत समेत विश्व सिनेमा जगत में इसकी चर्चा तेज हो गई है। भारत की फिल्म इंडस्ट्री में इस फैसले को लेकर चिंता और सवाल दोनों उठाए जा रहे हैं। बॉलीवुड के कुछ जाने-माने फिल्मकारों ने इस मुद्दे पर स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है और बताया कि इस फैसले का क्या असर भारतीय फिल्मों पर पड़ सकता है।

महेश भट्ट ने जताई चिंता, कहा- इसका असर हर किसी पर पड़ेगा

प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट ने इस फैसले को 'अपेक्षित' बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि इसका असर व्यापक हो सकता है। 'यह होना तो तय था, लेकिन असल मुद्दा यह है कि इसका असर कितना गहरा होगा। क्या यह टैरिफ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होगा? अमेरिका में तेलुगु फिल्मों की खासी डिमांड है। इस तरह के फैसले से हर भाषा की फिल्मों का प्रवाह प्रभावित होगा।' उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले जहां एक डिस्ट्रीब्यूटर 100 रुपये में फिल्म लेता था, अब उसे 200 रुपये देने पड़ेंगे- यानी लागत सीधे दोगुनी हो जाएगी।

विक्रम भट्ट का बयान- केवल बड़ी फिल्मों पर पड़ेगा असर

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट ने टैरिफ पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इससे मध्यम और छोटे बजट की फिल्मों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वैसे भी उनकी पहुंच अमेरिका तक बहुत सीमित है। हमारी ज्यादातर फिल्में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में रिलीज नहीं होतीं। सिर्फ बड़ी बजट की फिल्में ही वहां रिलीज होती हैं। टैरिफ बढ़ने से संभव है कि अब केवल मेगा-बजट फिल्में ही वहां जा सकें। वैसे भी हमारी फिल्मों की शूटिंग अमेरिका में नहीं होती, तो टैरिफ लगाने का कोई सीधा तर्क समझ नहीं आता।'

विवेक अग्निहोत्री ने की कड़ी आलोचना

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस मुद्दे पर एक कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह कदम भारत की फिल्म इंडस्ट्री के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। 'डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाना पूरी तरह से गैरजरूरी और नुकसानदायक है। इससे भारत जैसे विकासशील देशों की फिल्म इंडस्ट्री को जबरदस्त झटका लग सकता है। अगर ये नीति लागू होती है, तो भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को भी नुकसान पहुंचेगा।' उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एकजुट होने और इस फैसले का विरोध करने की अपील की और कहा- 'हमारे फिल्म लीडर्स को सेल्फी और अवॉर्ड शोज़ से बाहर निकलकर इस गंभीर मसले पर ध्यान देना चाहिए।'

PunjabKesari

क्या पड़ेगा इस फैसले का भारतिय सिनेमा पर असर?

अगर यह टैरिफ लागू होता है, तो इसका सीधा असर अमेरिका में रिलीज़ होने वाली भारतीय फिल्मों पर पड़ेगा। इससे न केवल लागत बढ़ेगी, बल्कि फिल्मों की पहुंच सीमित हो सकती है, खासकर उन फिल्मों की जो पहले से ही सीमित बजट में बनती हैं।

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी यह असर डाल सकता है, अगर नियम स्ट्रीमिंग कंटेंट पर भी लागू हुआ।
  • फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग की लागत बढ़ जाएगी।
  • छोटे फिल्म निर्माताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में टिकना और मुश्किल हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

155/8

20.0

Gujarat Titans

115/4

15.3

Gujarat Titans need 41 runs to win from 4.3 overs

RR 7.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!