बॉयफ्रेंड का हाथ थाम स्पाॅट हुईं  गिगी हदीद,प्रपोजल की खबरों के बीच रिंग फिंगर में गोल्ड की अंगूठी पहने दिखी हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 04:31 PM

gigi hadid spotted with boyfriend seen wearing gold ring on her ring finger

सुपरमाॅडल गिगी हदीद ने 23 अप्रैल को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को गिगी हदीद ने न्यूयॉर्क सिटी के Le Chalet में अपने बॉयफ्रेंड ब्रैडली कूपर और परिवार के साथ मनाया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।...

लंदन: सुपरमाॅडल गिगी हदीद ने 23 अप्रैल को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को गिगी हदीद ने न्यूयॉर्क सिटी के Le Chalet में अपने बॉयफ्रेंड ब्रैडली कूपर और परिवार के साथ मनाया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में  सुपरमॉडल अपने स्टार-स्टडेड बैश में 50 साल के एक्टर ब्रैडली कूपर के साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचीं। इस दौरान गिगी के वेडिंग फिंगर (रिंग फिंगर) में एक गोल्ड रिंग पहने नजर आईं।

PunjabKesari

यह तस्वीरें तब सामने आई हैं जब हाल ही में ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि 'Maestro' स्टार ब्रैडली कूपर, जो गिगी से 20 साल बड़े हैं, प्रपोजल की तैयारी कर रहे हैं। गिगी का इस खास मौके पर अंगूठी पहनना इन अटकलों को और भी हवा दे रहा है।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो गिगी हदीद  लो-कट व्हाइट बस्टियर स्टाइल टॉप, ब्लैक लेदर पैंट्स में स्टाइलिश लगीं। उन्होंने अपने इस लुक को पॉइंटेड टो हील्स के साथ कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

 


अपने लुक को और निखारते हुए गिगी ने गोल्ड इयररिंग्स और लेयर्ड गोल्ड नेकलेसेज़ के साथ एक्सेसराइज़ किया था।उन्होंने अपने बालों को स्लीक बैक स्टाइल में बांधा हुआ था जो उन्हें और भी ज्यादा एलीगेंट और ग्लैमरस बना रहा था।गिगी हदीद ने अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए रेड लिपस्टिक लगाई थी। अपने हाथ में एक व्हाइट क्लच कैरी किया हुआ था।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर,ब्रैडली कूपर ने कैजुअल लुक चुना। उन्होंने एक ईगल्स जैकेट, ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहने थे। ब्रैडली ने अपने लुक ब्लैक बूट्स से पूरा किया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 


 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!