Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 04:31 PM

सुपरमाॅडल गिगी हदीद ने 23 अप्रैल को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को गिगी हदीद ने न्यूयॉर्क सिटी के Le Chalet में अपने बॉयफ्रेंड ब्रैडली कूपर और परिवार के साथ मनाया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।...
लंदन: सुपरमाॅडल गिगी हदीद ने 23 अप्रैल को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को गिगी हदीद ने न्यूयॉर्क सिटी के Le Chalet में अपने बॉयफ्रेंड ब्रैडली कूपर और परिवार के साथ मनाया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में सुपरमॉडल अपने स्टार-स्टडेड बैश में 50 साल के एक्टर ब्रैडली कूपर के साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचीं। इस दौरान गिगी के वेडिंग फिंगर (रिंग फिंगर) में एक गोल्ड रिंग पहने नजर आईं।

यह तस्वीरें तब सामने आई हैं जब हाल ही में ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि 'Maestro' स्टार ब्रैडली कूपर, जो गिगी से 20 साल बड़े हैं, प्रपोजल की तैयारी कर रहे हैं। गिगी का इस खास मौके पर अंगूठी पहनना इन अटकलों को और भी हवा दे रहा है।

लुक की बात करें तो गिगी हदीद लो-कट व्हाइट बस्टियर स्टाइल टॉप, ब्लैक लेदर पैंट्स में स्टाइलिश लगीं। उन्होंने अपने इस लुक को पॉइंटेड टो हील्स के साथ कंप्लीट किया।

अपने लुक को और निखारते हुए गिगी ने गोल्ड इयररिंग्स और लेयर्ड गोल्ड नेकलेसेज़ के साथ एक्सेसराइज़ किया था।उन्होंने अपने बालों को स्लीक बैक स्टाइल में बांधा हुआ था जो उन्हें और भी ज्यादा एलीगेंट और ग्लैमरस बना रहा था।गिगी हदीद ने अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए रेड लिपस्टिक लगाई थी। अपने हाथ में एक व्हाइट क्लच कैरी किया हुआ था।

वहीं दूसरी ओर,ब्रैडली कूपर ने कैजुअल लुक चुना। उन्होंने एक ईगल्स जैकेट, ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट्स पहने थे। ब्रैडली ने अपने लुक ब्लैक बूट्स से पूरा किया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।