Pics: 4 साल की हुईं गिगी हदीद की लाडली Khai, एक्स पति संग मनाया बेटी का बर्थडे
Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Sep, 2024 02:25 PM
फैशन माॅडल गिगी हदीद की लाडली Khai 19 सितंबर को 4 साल की हुई। इस खास दिन गिगी हदीद ने ग्रैंड अंदाज में मनाया। बेटी के बर्थडे पर गिगी और उनके एक्स पति जयान मलिक एक साथ आए। सेलिब्रेशन की तस्वीरें माॅडल ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं।
लंदन: फैशन माॅडल गिगी हदीद की लाडली Khai 19 सितंबर को 4 साल की हुई। इस खास दिन गिगी हदीद ने ग्रैंड अंदाज में मनाया। बेटी के बर्थडे पर गिगी और उनके एक्स पति जयान मलिक एक साथ आए। सेलिब्रेशन की तस्वीरें माॅडल ने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में कभी Khai घुड़सवारी करती तो कभी स्विमिंग पूल में मस्ती कर रही हैं। इसके बाद खाई की स्टार वार्स थीम वाली जन्मदिन पार्टी के कुछ यादगार पल दिखाए गए, जिसमें सबसे खास था एक योडा केक जिस पर लिखा था “मे द फोरस बी विद यू”।
बता दें कि गिगी सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। गिगी का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों से भरा पड़ा है। गिगी एक अमेरिकी फैशन मॉडल है।