Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jul, 2025 03:41 PM

कई बार इंसान पर अचानक ऐसी मुसीबत आन पड़ती है कि उसे समझ नहीं आता कि एक दम वो क्या करे। कुछ ऐसी ही परिस्थिति फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले गौरव तनेजा की भी है। दरअसल, हाल ही में गौरव को नए किराए के घर में शिफ्ट होना...
मुंबई. कई बार इंसान पर अचानक ऐसी मुसीबत आन पड़ती है कि उसे समझ नहीं आता कि एक दम वो क्या करे। कुछ ऐसी ही परिस्थिति फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले गौरव तनेजा की भी है। दरअसल, हाल ही में गौरव को नए किराए के घर में शिफ्ट होना था, लेकिन अचानक मकान मालिक ने डील कैंसिल कर दी। अब वे टेंशन में हैं और समझ नहीं पा रहे कि वो क्या करें। ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में अपना दर्द और इस नौबत की वजह का खुलासा किया है।
गौरव ने अपने व्लॉग में बताया कि वे नए घर में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन अचानक मकान मालिक ने मना कर दिया। इसकी वजह कुछ और नहीं, बल्कि इंटरनेट पर मौजूद एक पुराना झूठा और बदनाम करने वाला लेख, जिसमें उन पर बाल शोषण का आरोप लगाया गया था। दरअसल, यह विवाद तब उठा था जब उन्होंने अपनी बेटी के कान छिदवाने का वीडियो डाला था। कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से पेश किया और इस पर एक नेगेटिव न्यूज आर्टिकल भी पब्लिश हुआ।
गौरव ने उस समय कोर्ट का सहारा लिया था और दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ कहा था कि बच्चों के कान छिदवाना कोई अपराध नहीं है, और उस मीडिया हाउस को आर्टिकल हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन आज भी उस समय की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स इंटरनेट पर मौजूद हैं। अब सालों पुराने इन आर्टिकल्स को लेकर मकान मालिक ने अपना मन बदल लिया और उन्हें वहां आने से मना कर दिया।
गौरव ने आगे कहा, कल हमारा इस घर में आखिरी दिन था, लेकिन हम अब भी यहीं हैं। सारा सामान पैक हो चुका है, लेकिन नया घर अब नहीं मिल रहा। अब हमें दोबारा नया घर ढूंढना पड़ेगा। सिर्फ एक पुरानी गूगल लिंक की वजह से ऐसा हुआ है।
यूट्यूबर ने बताया कि सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उनके और उनकी पत्नी ऋतु राठी के बारे में तलाक की झूठी अफवाहें उड़ाई गई थीं। इस पर ऋतु ने खुद एक वीडियो में सफाई दी थी और कहा था कि "हमारे रिश्ते पर किसी को राय देने का हक नहीं है।" वहीं, गौरव ने लिखा था, “मैं अपने बच्चों और उनकी मां की इज्जत के लिए चुप हूं। सोशल मीडिया पर फैलाई गई नफरत को जीवनभर झेलने के लिए तैयार हूं। पुरुषों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है। परिवार की बातें सोशल मीडिया पर नहीं होनी चाहिए।”