5 जोड़ियों को पछाड़ गौरव-नितिन बने 'डांस दीवाने सीजन 4' के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपये
Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2024 11:22 AM

शनिवार रात 'डांस दीवाने सीजन 4' का धमाकेदार फिनाले हुआ। इस फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट जोड़ियों के बीच ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें गौरव और नितिन ने बाजी मारी और विजेता बनकर उभरे। इस जीत के बाद वे बेहद खुश नजर आए।
बॉलीवुड तड़का टीम. शनिवार रात 'डांस दीवाने सीजन 4' का धमाकेदार फिनाले हुआ। इस फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट जोड़ियों के बीच ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें गौरव और नितिन ने बाजी मारी और विजेता बनकर उभरे। इस जीत के बाद वे बेहद खुश नजर आए।
गौरव और नितिन ने 5 जोड़ियों को पछाड़ इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जोड़ी को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली।
'डांस दीवाने 4' के विनर बनने के बाद नितिन ने कहा कि मैं जीती हुई रकम अपने माता-पिता को और कुछ राशि एक धर्मार्थ ट्रस्ट को दूंगा। वहीं गौरव ने कहा कि मैं अपने पिता को कर्ज चुकाने के लिए कुछ पैसे दूंगा, कुछ पैसे मैं अपने पिता को दूंगा और बाकी खर्च करने के लिए अपने पास रखूंगा। अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए गौरव ने बताया कि उन्हें कन्नड़ समझ में नहीं आती थी और नितिन हिंदी नहीं बोलते थे, इसलिए दोनों ने डांस के जरिए ही आपस में तालमेल बिठाई।
Related Story

फेमस एक्टर कन्नन पट्टाम्बी का निधन, 'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' की विनर बनीं 'अमेजिंग...

बिग बॉस मराठी 3 फेम जय दुधाने गिरफ्तार, 5 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आया नाम

बीवी के हद से दीवाने हैं अरबाज खान, कंधे पर लिखवाया पत्नी शूरा का नाम, फोटो ने जीत लिया फैंस का दिल

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को मिला दूसरा करोड़पति, इस सवाल का जवाब देकर झारखंड के बिप्लब ने जीते 1...

कुमार गौरव की मां और राजेंद्र कुमार की पत्नी शुक्ला कुमार का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, अब लाल जोड़े में...

सैयामी खेर की ‘8 ए.एम. मेट्रो’ के बाद गुलशन देवैया के साथ नए प्रोजेक्ट में फिर से जोड़ी

निक जोनस पर चढ़ा बीवी प्रियंका के 21 साल पुराने गाने का खुमार, भाइयों के साथ 'मुझसे शादी करोगी'...

वह चैप्टर खत्म हो गया..जिया से सगाई की अफवाहों पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा नाम किसी...

फिर लौट रही है सुपरहिट जोड़ी, आनंद एल राय और धनुष की भव्य प्रेम गाथा की तैयारी