Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Sep, 2025 02:08 PM

विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों का दिल जीत रहा है।हाल ही के एपिसोड में जबरदस्त लड़ाई-झगड़े, ड्रामा और रोमांच देखने को मिला। बीते एपिसोड में अवेज दरबार और बसीर अली के बीच खूब झगड़ा देखने को मिला। दरअसल, शो में बिग बॉस ने कुछ कंटेस्टेंट्स के...
मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों का दिल जीत रहा है।हाल ही के एपिसोड में जबरदस्त लड़ाई-झगड़े, ड्रामा और रोमांच देखने को मिला। बीते एपिसोड में अवेज दरबार और बसीर अली के बीच खूब झगड़ा देखने को मिला।
दरअसल, शो में बिग बॉस ने कुछ कंटेस्टेंट्स के क्लिप दिखाए गए। क्लिप में से एक में बसीर अली और अमल मलिक, अवेज दरबार के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई दिए, जहां उन्होंने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। वीडियो दिखाए जाने के बाद अवेज फूट-फूट कर रोने लगे और आरोपों को झूठा बताया।

ऐसे में शो को ध्यान से देख रहीं अवेज की भाभी गौहर खान ने एपिसोड की एक क्लिप शेयर की और अवेज के साथ बसीर के व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने लिखा- 'बसीर को खामोश,अवेज को टारगेट करना है। खामोश। हीरो बनने के चक्कर में इंसान कितना विलेन का काम करता है!'
क्लिप सामने आते ही गौहर ही नहीं फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और अपने-अपने पक्ष चुन लिए। कई लोगों ने अवेज के लिए बसीर की आलोचना की हालांकि बसीर ने एपिसोड में उनसे, नगमा और उनके परिवार से माफी मांगी और झगड़ा खत्म कर दिया।