Edited By suman prajapati, Updated: 13 Feb, 2025 07:30 AM
![gauahar khan bought 3 apartments in a posh area of mumbai](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_07_27_333020209gauharkhan-ll.jpg)
एक्ट्रेस गौहर खान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो कभी अपने काम तो कभी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर गौहर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका लुक या काम नहीं, बल्कि उन्होंने मुंबई के सबसे आलीशान...
मुंबई. एक्ट्रेस गौहर खान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो कभी अपने काम तो कभी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर गौहर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका लुक या काम नहीं, बल्कि उन्होंने मुंबई के सबसे आलीशान इलाके में आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार संग मिलकर एक नहीं तीन-तीन अपार्टमेंट खरीदे हैं। ये तीनों अपार्टमेंट दंपति ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में लिए हैं, जो अंधेरी में स्थित हैं। इस इलाके में मशहूर हस्तियों के भी अपार्टमेंट हैं। इन तीन अपार्टमेंटों में से दो अपार्टमेंट संयुक्त रूप से दोनों के नाम है, वहीं तीसरा अपार्टमेंट गौहर के नाम रजिस्टर्ड है।
अपार्टमेंट की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक गौहर खान के ये तीनों अपार्टमेंट बिल्डिंग के 14वीं और 15वीं मंजिल पर स्थित है। संयुक्त रूप से खरीदे गए दोनों अपार्टमेंट की कीमत 7.33 करोड़ रूपये है, वहीं गौहर खान के नाम वाले अपार्टमेंट की कीमत 2.80 करोड़ रुपये है।
2020 में रचाई थी शादी
बता दें, एक्ट्रेस गौहर खान ने साल 2020 में जैद दरबार से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक दूजे को डेट किया था।
वर्कफ्रंट
वहीं, गौहर खान के काम की बात करें तो यह इस समय वह वेब शो ‘लवली लोला’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें ईशा मालवीय भी दूसरी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा गौहर इस समय 'फौजी 2' की भी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ विक्की जैन भी हैं।