Gal Gadot के लिए बेहद चुनौतियों भरा और दुखद रहा साल 2024, प्रेगनेंसी के 8वें महीने हुई जानलेवा बीमारी, किया खुलासा

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2024 12:42 PM

gal gadot reveals she suffered a fatal disease in pregnancy

साल 2024 खत्म होने की कागार पर है। जहां किसी के लिए ये साल काफी बेहतर रहा, वहीं कइयों के लिए यह बेहद बुरा साबित हुआ। साल की एंडिंग में लोग अपना सालभर का एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं। बीते दिन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही बॉलीवुड और...

मुंबई. साल 2024 खत्म होने की कागार पर है। जहां किसी के लिए ये साल काफी बेहतर रहा, वहीं कइयों के लिए यह बेहद बुरा साबित हुआ। साल की एंडिंग में लोग अपना सालभर का एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं। बीते दिन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बताया था कि ये साल उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। वहीं, अब हाल ही में फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट ने इस साल का एक्सपीरियंस बताते हुए अपनी जानलेवा बीमारी का खुलासा किया है। यह साल उनके लिए काफी चुनौतियों भरा और दुखद रहा। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या खुलासा किया है।

 

गैल गैडोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेहद इमोशनल जर्नी शेयर की और लिखा- यह साल बहुत बड़ी चुनौतियों और गहन चिंतन का रहा है और मैं इस बात को लेकर संघर्ष कर रही हूं कि कैसे, या यहां तक कि अगर मैं अपनी पर्सनल कहानी शेयर करूं तो भी क्या करूं। अंत में, मैंने अपने दिल की बात मानने का फैसला किया। शायद यह सब कुछ समझने का मेरा तरीका है, सोशल मीडिया पर साझा किए जाने वाले चुनिंदा पलों के पीछे की नाजुक वास्तविकता पर से पर्दा हटाने का। सबसे बढ़कर, मुझे उम्मीद है कि साझा करके, मैं जागरूकता बढ़ा सकती हूं और दूसरों की मदद कर सकती हूं, जो कुछ इसी तरह का सामना कर रहे हैं।  
 PunjabKesari


गैडोट ने बताया कि उन्हें फरवरी में जब प्रेगनेंसी के आठवें महीने में पता चला कि उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट (खून का थक्का) है। कई हफ्तों तक सिर में बहुत तेज दर्द था, ऐसे में बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो गया था। एमआरआई करवाया तो पता चला कि क्यों दर्द हो रहा है। एक पल में, मेरे परिवार और मुझे इस बात का सामना करना पड़ा कि जीवन कितना नाजुक हो सकता है। यह इस बात की एक कठोर याद दिलाता है कि सब कुछ कितनी जल्दी बदल सकता है। मैं चाहती थी कि मैं जिंदा रहूं।
 
गैडोट ने बताया कि हम अस्पताल पहुंचे और कुछ ही घंटों में मेरी आपातकालीन सर्जरी हुई। मेरी बेटी ओरी, अनिश्चितता और भय के उस क्षण के दौरान पैदा हुई थी। उसका नाम, जिसका अर्थ है “मेरी रोशनी”, संयोग से नहीं चुना गया था। सर्जरी से पहले, मैंने जारोन से कहा था कि जब हमारी बेटी आएगी, तो वह इस सुरंग के अंत में मेरे लिए इंतज़ार कर रही रोशनी होगी। उन्होंने डॉक्टरों की एक टीम को देखभाल के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि आज मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं।

इस साल की शुरुआत में गैल गैडोट ने 7 मार्च 2024 अपने चौथे बच्चे यानी बेटी को जन्म दिया था। अब करीब 10 महीने के बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर खुलकर बात की है। 
एक्ट्रेस ने साल 2008 में इजराइली फिल्म प्रोड्यूसर जरोन वर्सानो के साथ शादी रचाई थी। इसके बाद गैल ने चार बच्चों को जन्म दिया। अपकमिंग फिल्म की बात करें तो गैल जल्द ही स्नो व्हाइट (Snow White) फिल्म में नजर आएंगी, जो नए साल में 21 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!