'बबली बाउंसर' का धांसू गाना MAD BANKE हुआ रिलीज, तमन्ना भाटिया ने दिखाया देसी स्वैग
Edited By Deepender Thakur, Updated: 12 Sep, 2022 06:08 PM
'बबली बाउंसर' का सॉन्ग MAD BANKE हुआ रिलीज।
नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' (Babli Bouncer Trailer) का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म खूब चर्चा में छाई हुई है। तमन्ना का बाउंसर वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना मैड बनके रिलीज किया है। गाने में तमन्ना सलवार-सूट पहन अपने देसी स्वैग में नजर आ रही है।
आपको बता दें कि ‘मैड बनके ’गाने को असीस कौर और रोमी ने साथ मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और गाने को संगीत से तनिष्क बागची ने सजाया है।